Ranji Trophy 2022: पहले नवजात बेटी और फिर पिता को खोया, सदमे के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे विष्णु सोलंकी

Ranji Trophy 2022: पहले नवजात बेटी और फिर पिता को खोया, सदमे के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे विष्णु सोलंकी

वडोदरा। बेटी की मौत और फिर सिर से पिता का साया उठने से शोक संतप्त विष्णु सोलंकी ने बड़ौदा की रणजी टीम के साथ बने रहने और ग्रुप चरण के तीसरे मैच को खेलने फैसला किया है। पिछले कुछ सप्ताह सोलंकी के लिए बेहद कठिन रहे हैं, क्योंकि अपनी नवजात बेटी को खोने के कुछ …

वडोदरा। बेटी की मौत और फिर सिर से पिता का साया उठने से शोक संतप्त विष्णु सोलंकी ने बड़ौदा की रणजी टीम के साथ बने रहने और ग्रुप चरण के तीसरे मैच को खेलने फैसला किया है। पिछले कुछ सप्ताह सोलंकी के लिए बेहद कठिन रहे हैं, क्योंकि अपनी नवजात बेटी को खोने के कुछ दिनों के बाद रविवार को उनके बीमार पिता की भी मौत हो गयी।

बड़ौदा क्रिकेट संघ के सचिव अजीत लेले ने सोमवार को कहा, ”वह (विष्णु) आखिरी मैच खेलेंगे। वह वापस नहीं आ रहे हैं। वह तीसरा मैच खेल रहे हैं। वह टीम के साथ रुक रहे हैं।” यह 29 साल का क्रिकेटर 10 फरवरी को पिता बना था, लेकिन अगले ही दिन उसकी बच्ची की मौत हो गयी थी।

उन्होंने हालांकि इस सदमे से वापसी करते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ जज्बे के साथ 104 रन की पारी खेली। इसी मैच के आखिरी दिन उन्हें पिता के निधन की खबर मिली। बड़ौदा की टीम एलीट ग्रुप बी के अपने आखिरी मैच में तीन मार्च से हैदराबाद का सामना करेगी।

ये भी पढ़ें : लीवरपूल ने पेनल्टी शूट आउट में चेल्सी को हराकर लीग कप जीता