रामपुर: शॉट सर्किट से दर्जी के घर में लगी आग, दो लाख का नुक्सान

रामपुर: शॉट सर्किट से दर्जी के घर में लगी आग, दो लाख का नुक्सान

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला अफगानान में दर्जी के घर में शॉट सर्किट से आग लग गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक घर में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी फ़साहत खां दर्जी का काम …

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला अफगानान में दर्जी के घर में शॉट सर्किट से आग लग गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तक तक घर में रखा सामान जलकर राख हो चुका था। नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी फ़साहत खां दर्जी का काम करते हैं।

उनके मुताबिक सोमवार रात को वह अपने घर के बरामदे में सो रहे थे। रात में करीब दो बजे उनकी आंख खुली तो कमरे में आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुंए का गुव्वार देखकर वह कमरे की ओर भागे। उनका शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की आंख खुल गई। लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे सामान को चपेट में ले लिया। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित के अनुसार घर में रखा डबल बैड, सोफे, गद्दे, एलईडी, मकान का फर्नीचर व अन्य बिजली के उपकरणों समेत लगभग दो लाख का सामान जलकर खाक हो गया।

ये भी पढ़ें:- सिकलीगर, वंजारा समाज को अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिया जाए: सरचंद सिंह खियाला