रामपुर: चेकिंग के दौरान मिलक बाईपास से गुजरती मिली रोडवेज बसें, क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखा पत्र, मचा हड़कंप

रामपुर: चेकिंग के दौरान मिलक बाईपास से गुजरती मिली रोडवेज बसें, क्षेत्रीय प्रबंधक को लिखा पत्र, मचा हड़कंप

रामपुर, अमृत विचार। चार रोडवेज बसों के चालकों को मिलक बाईपास से निकालना भारी पड़ गया। रामपुर एआरएम ने चेकिंग के दौरान इन बसों को रोक लिया। उसके बाद जानकारी हासिल करते हुए सीतापुर, नोएडा और पीतलनगरी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बसें बाहर से निकलने के …

रामपुर, अमृत विचार। चार रोडवेज बसों के चालकों को मिलक बाईपास से निकालना भारी पड़ गया। रामपुर एआरएम ने चेकिंग के दौरान इन बसों को रोक लिया। उसके बाद जानकारी हासिल करते हुए सीतापुर, नोएडा और पीतलनगरी डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बसें बाहर से निकलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्रवाई से बसों चालकों और परिचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

रोडवेज बस चालकों की हीलाहवाली के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आदेश के बावजूद रोडवेज बसों के चालक बस को डिपो में लाने के स्थान पर बाईपास से ही निकल जा रहे हैं। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाइवे पर जब से बाईपास बने है तब से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उप्र परिवहन के चालक और परिचालक बसों को रोडवेज डिपो पर लाने की जगह मिलक बाईपास से होकर गुजर रहे हैं। जबकि बहुत से यात्री बस अड्डे पर यात्री बस के इंतजार में खड़े ही रह जाते हैं। ऐसे में उन्हें या तो प्राइवेट या फिर डग्गामार वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है।

लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एआरएम शनिवार सुबह को अपनी टीम के साथ मिलक बाईपास पर पहुंच गए। इस दौरान दो सीतापुर, एक पीतलनगरी और एक नोएडा डिपो की बस बाईपास से होकर गुजरती मिली। इसके बाद सभी चालकों को रोककर चेतावनी दी। बाद में इन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।

जाम से बचने के लिए बाईपास से निकालते बसें
शहर में जाम के झाम से बचने के लिए तमाम रोडवेज चालक बस लेकर बाईपास से होकर गुजर जाते थे। इसके चलते तमाम यात्रियों को काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ता था। चालक अपना समय और जाम से बचने के लिए यह जुगत करते थे, लेकिन परिवहन विभाग पूरी तरह से ऐसे चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

तीन दिन पहले मिलक में हो चुका हंगामा
बाईपास से बसें निकालने को लेकर छात्राओं ने तीन दिन पहले हंगामा भी किया था। उसके बाद भी चालक सुधरने को तैयार नहीं हैं, बस चालक शासन के आदेश को हवा में उड़ाते हुए बाईपास से बसें निकालकर ले जाते हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।

‘बाहरी डिपो के चालक बस रोडवेज स्टैंड में नहीं लाकर बाईपास से गुजर जाते हैं। मिलक में चेकिंग के दौरान तीन डिपो की बस मिलक बाईपास से होकर गुजरी। कार्रवाई के लिए डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखा गया है।’
– कपिल कुमार, एआरएम

यह भी पढ़े-

रामपुर : शहर के पास माफिया ने हरियाली पर चलाई कुल्हाड़ी, सोते रहे अफसर

ताजा समाचार

प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह
UP में युद्ध स्तर पर विकसित हो रहा अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क, बाराबंकी समेत इन जिलों के निवासियों को मिलेगी सहूलियत
कानपुर में पूर्व विधायक नेकचंद पांडे का निधन: कांग्रेसियों में शोक की लहर