रामपुर: अपना दल ने की मुस्लिम गढ़ में सेंधमारी, सदस्यता अभियान चलाने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल

रामपुर, अमृत विचार। अपना दल (सोनेलाल पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बुधवार को रामपुर पहुंचे और मुस्लिम गढ़ में सदस्यता अभियान चलाकर सेंधमारी करने की कोशिश शुरू की है। उन्होंने सबसे पहले नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को सदस्यता ग्रहण कराके अभियान की शुरूआत की। भारतीय …

रामपुर, अमृत विचार। अपना दल (सोनेलाल पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बुधवार को रामपुर पहुंचे और मुस्लिम गढ़ में सदस्यता अभियान चलाकर सेंधमारी करने की कोशिश शुरू की है। उन्होंने सबसे पहले नवाबजादा हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को सदस्यता ग्रहण कराके अभियान की शुरूआत की। भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी होने के कारण उनका रामपुर में जोरदार स्वागत किया गया।

सबसे पहले मिलक में खालसा ढाबा पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आशीष पटेल का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डा. भीमराव आंबेडकर और लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी। उसके बाद जिला सहकारी बैंक के सभागार में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। सबसे पहले स्वार-टांडा के विधायक प्रत्याशी रहे हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां को सदस्यता दिलाई। उसके बाद उन्होंने संबोधन में कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

मुस्लिम, दलित, पिछड़े वंचित वर्गों के हितों की लड़ाई केद्रीय मंत्री संसद से सड़क तक लड़ रहीं हैं। पार्टी का मुख्य उदेश्य हितों की रक्षा करना है। पहले की सरकारों ने अपने दात्यिवों को नहीं निभाया। कहा कि प्रावधिक शिक्षा बाटमाप आदि विभाग उनके पास हैं। पार्टी भाजपा के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष चौधरी धनवीर सिंह सिन्धू की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी पदाधिकारियों को सदस्यता दिलाई गई।

इस दौरान 50 व्यक्तियों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। बैठक में मंडल प्रभारी उम्माद हसन, प्रदेश महासचिव पंडित विनय शर्मा, जकीउल, कपिल देव कोरी, पिंकी गौतम, मोहम्मद वकील, राम रतनलाल सागर, सरदार वलविदंर सिंह, मोहनलाल फौजी, जसवंत पटेल, मुरशद अली सिकंदर,आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- रामपुर: भोट में हुए दोहरे हत्याकांड में छह लोगों को उम्रकैद की सजा, एक बरी