राजस्थान सरकार सोसायटियों में फंसे लोगों के पैसे दिलवाने का करेगी प्रयास: सीएम गहलोत

राजस्थान सरकार सोसायटियों में फंसे लोगों के पैसे दिलवाने का करेगी प्रयास: सीएम गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कुछ मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटीज में फंसे मेहनतकश लोगों का पैसा वापस दिलवाने का राज्य सरकार प्रयास करेगी। गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रयास करेगी कि इन मेहनतकश लोगों का पैसा वापस दिलवाया जाए …

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कुछ मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटीज में फंसे मेहनतकश लोगों का पैसा वापस दिलवाने का राज्य सरकार प्रयास करेगी। गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रयास करेगी कि इन मेहनतकश लोगों का पैसा वापस दिलवाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की ठगी किसी के साथ ना हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गत कुछ समय में संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी सहित कुछ मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटीज द्वारा हजारों लोगों की जीवनभर की कमाई का गबन किया गया है। इन सब पीड़ितों के साथ जो हुआ, वह व्यथित करने वाला है।

यह भी पढ़ें- PM मोदी प्रदेश को देंगे करोड़ों की सौगात, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा- यूपी का अर्थ अब सैफई ही नहीं