रायबरेली: मिट्टी खनन के विरुद्ध सक्रिय हुआ प्रशासन, दो वाहन सीज, हिरासत में चालक

रायबरेली: मिट्टी खनन के विरुद्ध सक्रिय हुआ प्रशासन, दो वाहन सीज, हिरासत में चालक

रायबरेली। जिले में हो रहे मिट्टी खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है । जिला खनन अधिकारी ने शहर से खनन में लगे दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए उनके चालकों को पुलिस को हिरासत ने सौंपा है। जिले भर में काफी समय से मिट्टी खनन का काम चल रहा है। शहर से …

रायबरेली। जिले में हो रहे मिट्टी खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन सक्रिय हुआ है । जिला खनन अधिकारी ने शहर से खनन में लगे दो ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए उनके चालकों को पुलिस को हिरासत ने सौंपा है।

जिले भर में काफी समय से मिट्टी खनन का काम चल रहा है। शहर से लेकर गांव तक मिट्टी का अवैध रूप से खनन हो रहा है । इस मामले में अब प्रशासन की नींद टूटी है । गुरुवार को सुबह से शहर में ग्रामीण क्षेत्र से खनन करके मिट्टी लाई जा रही थी। यह कार्य बड़े पैमाने पर हो रहा था। जिले के आला अफसरों की नजर इस खनन पर पड़ी तब खनन विभाग सक्रिय हुआ। खनन अधिकारी सुशील कुमार ने छापा मारकर मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा है।

यह मिट्टी भुएमऊ से सिविल लाइन क्षेत्र में अवैध तरीके से गिराई जा रही थी । खनन अधिकारी ने दोनो ट्रैक्टरों के चालकों को शहर कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा है। इस मामले में अब खनन विभाग शहर कोतवाली में प्राथमिकी भी दर्ज कराने जा रहा है।

पढ़ें-आगरा: 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, 15 अप्रैल से चलेगी लू की लहर