रायबरेली: 15 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली: 15 लीटर देशी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायबरेली। सोमवार को सरेनी पुलिस ने एक गांव में छापा मारकर एक युवक के पास से 15 लीटर अवैध शराब, यूरिया व फिटकरी बरामद किया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सरेनी कोतवाल इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गुलाल खेड़ा मजरे …

रायबरेली। सोमवार को सरेनी पुलिस ने एक गांव में छापा मारकर एक युवक के पास से 15 लीटर अवैध शराब, यूरिया व फिटकरी बरामद किया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

सरेनी कोतवाल इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि सोमवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गुलाल खेड़ा मजरे तेजगांव का राजेश उर्फ सनी पुत्र शीतल दीन घर में अवैध शराब बेच रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक इसरार हुसैन, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, महिला कांस्टेबल शिखा तिवारी की टीम ने उसके घर में छापा मारा।

जहां पर 15 लीटर अवैध शराब, 500 ग्राम फिटकरी, 500 ग्राम यूरिया बरामद किया गया। फिटकरी और यूरिया से देशी शराब का निर्माण किया जा रहा था। जिसके कारण यह शराब काफी जहरीली हो जाती है। पुलिस ने मामले में राजेश को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला पंजीकृत करके जेल भेजा है।

यह भी पढ़ें: बरेली: 10 मार्च होगी मतों की गणना, जीआईसी में हुई कर्मचारियों की ट्रेनिंग