रायबरेली: ऊंचाहार के 27 गांवों में हांफ रही मनरेगा, डीसी ने लगाई फटकार

रायबरेली: ऊंचाहार के 27 गांवों में हांफ रही मनरेगा, डीसी ने लगाई फटकार

रायबरेली। गांवों के गरीबों की जीविका के लिए रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा का ऊंचाहार में बुरा हाल है । जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के कुल 27 गांवों में यह योजना हांफ रही है। रविवार को ऊंचाहार ब्लाक मुख्यालय में मनरेगा की समीक्षा करने पहुंचे डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा के सामने हकीकत …

रायबरेली। गांवों के गरीबों की जीविका के लिए रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा का ऊंचाहार में बुरा हाल है । जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के कुल 27 गांवों में यह योजना हांफ रही है। रविवार को ऊंचाहार ब्लाक मुख्यालय में मनरेगा की समीक्षा करने पहुंचे डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा के सामने हकीकत खुली तो उन्होंने एक एक को जमकर लताड़ा और चेतावनी दी। रविवार को अवकाश के बावजूद डीसी मनरेगा ऊंचाहार में कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे थे।

इस दौरान सभी गांवों के वीडीओ व अन्य जिम्मेदारों को बुलाया गया था। समीक्षा के दौरान पाया गया कि क्षेत्र के कुल 27 गांव में मनरेगा की रफ्तार काफी धीमी है। लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कागजों पर खानापूरी हो रही है और गांव से सैकड़ों लोग रोजगार के शहरों में पलायन कर चुके है। यही नहीं कई गांवों में तो छह महीने से कार्यों का भुगतान तक मजदूरों को नहीं किया गया है।

मनरेगा के कार्यों के प्रति इस लापरवाही को लेकर उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी ईशा, महेंद्र कुमार, सूर्य कुमार और मो. अहमद को जमकर फटकारा और चेताया कि यदि सजग नहीं हुए और लापरवाही का यही आलम रहा तो परिणाम भी भुगतने के लिए तैयार रहिए। सबसे खराब दशा होरेसा, सराय तुलाराम , निगोहा , शुकुरुल्लापुर , रामचंद्रपुर, सराय हरदो , सरबहादा, खुर्रमपुर , बेहरा मऊ , राम संडा, सवैया राजे, सवैया धनी और सवैया हसन की थी। इस दौरान खंड विकास अधिकारी व सहायक प्रोग्राम अधिकारी मनरेगा आकांक्षा त्रिपाठी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश: वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की लिए सीएम शिवराज की अपील, कहा- नर सेवा ही है नारायण सेवा

ताजा समाचार

प्रदीप पांडेय चिंटू और अक्षरा सिंह की फिल्म 'अग्नि साक्षी' का फर्स्ट लुक रिलीज 
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे अयोध्या, जैन मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
हेमंत सोरेन को SC से नहीं मिली राहत, चुनाव प्रचार के लिए मांगी थी अंतरिम जमानत...अब 21 मई को सुनवाई
लखनऊ: चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक से मिले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री, उठाया यह मुद्दा
अयोध्या: चुनावी लक्ष्य भेदने के लिए संगठन शक्ति से जुटी भाजपा, बूथ स्तर पर गठित कमेटियों ने संभाला मोर्चा
बदसलूकी मामले में कथित वीडियो पर भड़कीं मालीवाल, बोलीं- 'राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी'