रायबरेलीः वृद्ध की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रायबरेलीः वृद्ध की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। एक दिन पूर्व सलोन कोतवाली क्षेत्र के कोडरी गांव में दो पट्टीदारों के बीच हुए विवाद में एक वृद्ध को लोहे की राड व लाठी डंडे से पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं शेष नामजद लोगों की गिरफ्तारी न होने …

रायबरेली। एक दिन पूर्व सलोन कोतवाली क्षेत्र के कोडरी गांव में दो पट्टीदारों के बीच हुए विवाद में एक वृद्ध को लोहे की राड व लाठी डंडे से पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं शेष नामजद लोगों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजनों ने शव दफनाने से इंकार कर दिया।कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी की सूझबूझ से परिजनों को समझा बुझाकर शव का अंतिम संस्कार करवाया गया।

क्षेत्र के कोडरी गांव में बीते शनिवार की सुबह वृद्ध सतन(70)की रामधनी और श्रीराम समेत आठ लोगो ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने दबिश देकर रामधनी को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर रविवार को पोस्टमार्टम हाउस से शव लौटने के बाद परिजनों ने कुछ लोगों के बहकावे में आकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली की बिगड़ती हवा को सुधारने में जुटी पुलिस, प्रदूषण-रोधी नियमों का उल्लंघन करने पर किए एक लाख से ज्यादा चालान

इस मामले की सूचना पर कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। कोतवाल संजय त्यागी द्वारा परिजनों को बताया की एक नामजद को गिरफ्तारी कर उसे जेल भेज दिया गया है।शेष बचे आरोपियों की तलाश में गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें:-किच्छा: नवविवाहिता को तीन तलाक देने और खुले मैदान में महिला का प्रसव कराने की घटना का संज्ञान लेने पहुंची सायरा बानो