किच्छा: नवविवाहिता को तीन तलाक देने और खुले मैदान में महिला का प्रसव कराने की घटना का संज्ञान लेने पहुंची सायरा बानो

किच्छा: नवविवाहिता को तीन तलाक देने और खुले मैदान में महिला का प्रसव कराने की घटना का संज्ञान लेने पहुंची सायरा बानो

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम में शादी के अगले दिन नवविवाहिता को तीन तलाक देने और खुले मैदान में महिला का प्रसव होने की घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग उत्तराखंड की उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री सायरा बानो ने पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी ली। साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट …

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम में शादी के अगले दिन नवविवाहिता को तीन तलाक देने और खुले मैदान में महिला का प्रसव होने की घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य महिला आयोग उत्तराखंड की उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री सायरा बानो ने पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी ली। साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

दो दिन पूर्व नगर स्थित इंदिरा गांधी खेल मैदान में गर्भवती महिला का प्रसव होने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों लगातार हुई भारी बारिश तथा दैवी आपदा के कारण झोपड़ी क्षतिग्रस्त होने के बाद मूल निवासी ग्राम दोसपुर, सुल्तानपुर, यूपी निवासी पीड़िता राजवती अपने पति सर्वेश के साथ इंदिरा गांधी खेल मैदान में अस्थायी तंबू बनाकर रह रही थी।

बीते बुधवार को गर्भवती राजवती को प्रसव पीड़ा होने के बाद पति सर्वेश उसे लेकर सीएचसी पहुंचा। आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद स्वास्थ्य महिला कर्मचारियों ने महिला चिकित्सक ना होने की बात कहकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती नहीं किया। उपचार ना मिलने के बाद मजबूरन गर्भवती महिला पति के साथ खेल मैदान लौट गई जहां प्रसव पीड़ा होने के बाद महिला ने शिशु को जन्म दिया। मामला तूल पकड़ने के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी त्रिपाठी ने पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था।

सीएमएस ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच बैठा दी है। इधर, मामला संज्ञान में आने पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से जानकारी हासिल की। बाद में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया।

सीएचसी का निरीक्षण के बाद राज्यमंत्री सायरा बानो ग्राम दरऊ पहुंचीं और दहेज पीड़िता नवविवाहिता एवं परिजनों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कहा कि दोनों मामलों में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।