रायबरेलीः टायर फटने से दो ट्रकों में हुई जोरदार टक्कर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

रायबरेली। लखनऊ-प्रयाग राज मार्ग पर सवैया तिराहा के शहीद पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात एक ट्रक का टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक स्टेरिंग के बीच में बीच फंस गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक का …
रायबरेली। लखनऊ-प्रयाग राज मार्ग पर सवैया तिराहा के शहीद पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात एक ट्रक का टायर फट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक स्टेरिंग के बीच में बीच फंस गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक का दरवाजा तोड़कर चालक को बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। इस बीच करीब दो घंटे हाईवे पर जाम लगा रहा। पुलिस ने जेसीबी से ट्रकों को हाईवे से बाहर कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
शुक्रवार सुबह किसी तरह ट्रकों को हटाया जा सका।
भदोही जिले के सारीपुर थाना अंतर्गत गोपीगंज निवासी मुलायम सिंह यादव गुरुवार को ट्रक में गिट्टी भरकर लखनऊ शहर गया था। जहां गिट्टी खाली करने के बाद देर रात प्रयागराज वापस लौट रहा था। सवैया तिराहा स्थित शहीद पेट्रोल पंप के पास ट्रक का टायर फट गया। जिस कारण वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गया। इसी बीच धान के बोरों से भरी एक ट्रक जो कि पीछे से आ रही था। उसके चालक ने ब्रेक लगा दी, इससे ट्रक अनियंत्रित होकर बीच हाईवे पर पलट गया। जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर सीएचसी पहुंचाया। जिसके बाद जेसीबी मशीन से ट्रकों को हाईवे से बाहर कराने का प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। यातायात बहाल करने के लिए वाहनों को जमुनापुर चौराहा होते हुए चंडरयी चौराहा निकाला गया। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि जेसीबी मशीन से वाहनों को हाईवे से बाहर हटवाने का प्रयास किया गया था। वाहन अधिक भार युक्त होने के चलते हाईवे से बाहर कराने में कामयाबी नहीं मिल सकी। राहगीरों को यातायात में असुविधा ना हो इसलिए रोड डायवर्जन का कार्य किया गया है। शुक्रवार को यातायात सामान्य हो सका।
यह भी पढ़ें:-संभल: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, चोरी की घटना को दिया था अंजाम