रायबरेली: विद्युत उपकेंद्र में लगी आग, मची अफरा तफरी, दमकल ने पाया काबू

रायबरेली: विद्युत उपकेंद्र में लगी आग, मची अफरा तफरी, दमकल ने पाया काबू

रायबरेली। ऊंचाहार के तहसील मुख्यालय स्थित 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र में गुरुवार की सुबह आग लग गई। उपकरणों में लगी आग पर दमकल की गाड़ी ने किसी प्रकार काबू पाया है। तहसील उपकेंद्र में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई , जब उपकेंद्र के संयंत्रों में अचानक आग लग गई और सभी …

रायबरेली। ऊंचाहार के तहसील मुख्यालय स्थित 33 केवीए विद्युत उपकेंद्र में गुरुवार की सुबह आग लग गई। उपकरणों में लगी आग पर दमकल की गाड़ी ने किसी प्रकार काबू पाया है।

तहसील उपकेंद्र में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई , जब उपकेंद्र के संयंत्रों में अचानक आग लग गई और सभी उपकरण जलने लगे। इस घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाडियां ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया है। किंतु तब तक लक्ष्मीगंज समेत दो फीडर के सभी उपकरण और केबिल जलकर राख हो चुके थे।

चूहे और सांप के कारण होती है दुर्घटना

तहसील उपकेंद्र में अक्सर उपकरण जलने की घटना होती रहती है। इस उपकेंद्र के पास एक बड़ा तालाब स्थित है। जिसमें काफी झाड़ियां भी है। तालाब से निकलकर अक्सर चूहे व सांप उपकेंद्र में घुस जाते है। यहीं नहीं जब यह जीव संयंत्र के अंदर पहुंच जाते हैं तो विद्युत शाट सर्किट से आग लग जाती है। पूर्व ने भी ऐसी कई घटनाएं हुई है। बाद ने जब अंदर खोलकर देखा गया तो उसमें चूहे व सांप के कंकाल भी मिले है।

पढ़ें- अयोध्या: झोपड़ पट्टियों में अज्ञात कारणों से लगी आग, सब कुछ जल कर हुआ राख