रायबरेलीः पंजीकरण सत्यापन में आ रही समस्याओं को लेकर किसानों ने किया हंगामा
रायबरेली। धान बेचने को लेकर पंजीकरण सत्यापन में आ रही समस्या से नाराज किसानों ने तहसील मुख्यालय पर हंगामा किया और तहसील कर्मियों पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। तहसीलदार ने समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है। इस समय धान की फसल कटकर किसान के घर पहुंच चुकी है। किसान …
रायबरेली। धान बेचने को लेकर पंजीकरण सत्यापन में आ रही समस्या से नाराज किसानों ने तहसील मुख्यालय पर हंगामा किया और तहसील कर्मियों पर गलत रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। तहसीलदार ने समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया है।
इस समय धान की फसल कटकर किसान के घर पहुंच चुकी है।
किसान को रबी फसल की बुवाई के लिए पैसों की जरूरत है। किसान को धान की फसल बेचने के लिए पंजीकरण सत्यापन रोड़ा बन रहा है। सत्यापन में राजस्व कर्मी गलत रिपोर्ट लगा रहे हैं इससे किसान का धान नहीं बिक रहा है। इससे नाराज क्षेत्र के कुछ किसानों ने बुधवार की दोपहर बाद तहसील में हंगामा किया।
किसान अजय मौर्य, रवि मिश्रा, राम लखन, शिवकुमार पांडेय, प्रेम नारायण, कमलेश मौर्य ने बताया कि पंजीकरण सत्यापित होने के बावजूद मात्रा शून्य दिखती है। जिसकी वजह से केन्द्र प्रभारी धान नही खरीद रहे हैं। लेखपाल सत्यापन में रिपोर्ट गलत लगा रहे हैं। कई दिनों से तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मामले में तहसीलदार अजय गुप्ता ने बताया तकनीकी खराबी की वजह से रिपोर्ट गलत आ रही है। लिखा-पढ़ी की गई है।
गोरखपुर में छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जनपद के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 17 वर्षीय छात्र अंकुर की पीटकर व चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप गांव के ही युवकों पर लगा है। मृतक के भाई राहुल ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गांव के ही कुछ युवकों से विवाद…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-गोरखपुर में छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस