‘मित्रों’ का भविष्य सुरक्षित करने वाले प्रधानमंत्री ने युवाओं को बेरोजगार बनने के लिए छोड़ा: राहुल

‘मित्रों’ का भविष्य सुरक्षित करने वाले प्रधानमंत्री ने युवाओं को बेरोजगार बनने के लिए छोड़ा: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि ‘अपने मित्रों का भविष्य विदेशों तक में सुरक्षित करने वाले’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को बेरोज़गार बनने के लिए छोड़ दिया । उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल में भर्ती …

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि ‘अपने मित्रों का भविष्य विदेशों तक में सुरक्षित करने वाले’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को बेरोज़गार बनने के लिए छोड़ दिया । उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें दिखाया गया है कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल में भर्ती होने के लिए परीक्षा दे चुके युवा परिणाम नहीं आने से दुखी हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘अपने ‘मित्रों’ का भविष्य विदेशों तक में सुरक्षित करने वाले प्रधानमंत्री जी ने अपने देश के युवाओं को बेरोज़गार बनने के लिए छोड़ दिया है।’’ उन्होंने यह सवाल भी किया, ‘‘इन युवाओं के साथ इतना पक्षपात क्यों?’’

ये भी पढ़े – राहुल ने हिमाचल प्रदेश में हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया

ताजा समाचार