IIIT ऊना…वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन…बल्क ड्रग पार्क, हिमाचल को Modi का बंपर दिवाली गिफ्ट
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए लोगों ने नारे आज ऊना में पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित किया और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन …
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए लोगों ने नारे आज ऊना में पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, IIIT ऊना को राष्ट्र को समर्पित किया और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी। उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 2 जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया।
हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी का चंबा का पहला दौरा है और 1981 के बाद यहां देश के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दिल के करीब रखते हैं। हमारी डबल इंजन सरकार ने प्रदेश के बूज़ुर्गों का ध्यान रखा और पेन्शन की उमर 80 साल से घटा कर 60 साल की।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी शिवभूमि चंबा में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।#HimachalWithDoubleEnginehttps://t.co/LfNrPVsH8l
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) October 13, 2022
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुरुनानक जी को स्मरण करते हुए, गुरुओं का स्मरण करते हुए, मां चिंतपूर्णी के चरणों में नमन करते हुए, धनतेरस और दीपावली से पहले हिमाचल को हजारों करोड़ रुपए का उपहार देते हुए मुझे खुशी हो रही है। मैंने यहां इतना लंबा समय बिताया है कि जब भी ऊना आता हूं, पिछली यादें आंखों के सामने आ जाती हैं। मुझे कई बार मां चिंतपूर्णी देवी के सामने माथा टेकने और आर्शीवाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।
देखो देखो कौन आया-शेर आया, शेर आया… के नारों के साथ हिमाचल प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का देवभूमि आगमन पर भव्य स्वागत किया।#HimachalWithDoubleEngine pic.twitter.com/DXvFrb0Abw
— BJP (@BJP4India) October 13, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि कहीं विकास का नाम नजर नहीं आता था, चारो तरफ विश्वास की खाई, निराशा के पहाड़ और गड्ढे ही गड्ढे थे। उन्होंने इन गड्ढों को भरने का सोचा ही नहीं। हमने उन गड्ढों को तो भरा और अब मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं। हिमाचल में पहले जो सरकारें रही और दिल्ली में भी जो लोग बैठे थे, वो आप लोगों की जरूरतों को पूरा करने में उदासीन रहे।
ये भी पढ़ें : PM modi ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अहमदाबाद मेट्रो का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी आशा और आकांक्षाओं को वो कभी समझ ही नहीं पाए। इसका बहुत बड़ा नुकसान मेरे हिमाचल ने उठाया है। यहां की युवा पीढ़ी और माताओं-बहनों ने उठाया है। लेकिन अब समय बदल गया है, हमारी सरकार न सिर्फ लोगों की जरुरतें पूरी कर रही है, बल्कि जनता जनार्दन की आशाएं, अपेक्षाएं उसे पूरा करने के लिए पूरी शक्ति से काम में जुट गई है।
आज का नया भारत, पुरानी सारी चुनौतियों पर तेजी से काम कर रहा है। जो सुविधाएं पिछली शताब्दी में ही लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं, वो अब लोगों तक पहुंच रही हैं। हम सिर्फ लोगों की 20वीं सदी की जरुरतें ही पूरी नहीं कर रहे, बल्कि 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं भी हिमाचल के घर-घर ले जा रहे हैं। इसलिए आज हिमाचल के विकास के लिए अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। आज एक तरफ जहां हिमाचल में दोगुनी गति से ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं, वहीं तेजी से ग्राम पंचायतों तक कनेक्टिविटी भी पहुंचाई जा रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि 2 दिन पहले में महाकाल की नगरी उज्जैन में था और आज मणिमहेश के सानिध्य में आया हूँ। चंबा ने मुझे बहुत स्नेह दिया, बहुत आशीर्वाद दिया, तभी तो कुछ महीने पहले मिंजर मेले के दौरान यहां के एक शिक्षक साथी ने चिट्ठी लिख बहुत सी बातें साझा की थी, जिसे मैंने मन की बात में देश और दुनिया के साथ भी शेयर किया था। आज यहां से चंबा सहित हिमाचल प्रदेश के दुर्गम गांवों के लिए सड़कों और रोजगार देने वाले बिजली प्रोजेक्ट का उपहार देने का मेरे लिए अत्यन्त खुशी का अवसर है। भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है, जिसमें हमें विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है।
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में हिमाचल की स्थापना के भी 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं। यानि, जब देश की आजादी के 100 साल होंगे तो हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा। इसलिए आने वाले 25 वर्षों का एक-एक दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब मैं आपके बीच रहता था तो कहा करता था, कि हमें कभी न कभी उस बात को मिटाना होगा, जो कहता है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती, आज हमने उस बात को बदल दिया है। अब यहां का पानी भी आपको काम आएगा और यहां की जवानी भी जी-जान से अपनी विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी।
मोदी ने कहा कि सड़कों के अभाव में तो इस क्षेत्र में पढ़ाई भी मुश्किल थी। इसलिए आज एक तरफ हम गांव के पास ही औषधालय और स्वास्थ्य केंद्र बना रहे हैं तो वहीं ज़िले में मेडिकल कॉलेज भी खोल रहे हैं। जब हम वैक्सीनेशन का अभियान चला रहे थे तो मैंने सोचा की हिमाचल में पर्यटन में कोई रूकावट ना आए इसलिए हिमाचल में वैक्सीनेशन का काम तेजी से बढ़ाना चाहिए। अन्य राज्यों में बाद में किया और हिमाचल में वैक्सीनेशन पहले पूरा किया।
PM Shri @narendramodi launches projects pertaining to pharma, education & connectivity in Una, Himachal Pradesh. #HimachalWithDoubleEngine https://t.co/r8MCZLqjWL
— BJP (@BJP4India) October 13, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि 40 साल पहले, एक छोटी सी रेल लाइन पर दिल्ली में बैठी हुई सरकार ने मोहर लगा दी, फाइल बना दी और हस्ताक्षर कर दिए। चुनाव आने पर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर वोट भी बटोर लिए, लेकिन इन जमीन पर एक रत्ती भर भी काम नहीं हुआ। एक तरफ जहां हिमाचल में हजारों शौचालय बनाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव-गांव में बिजली व्यवस्था सुधारी जा रही है। ट्रिपल आईटी, वंदे भारत ट्रेन जैसी अनेकों विकास की योजनाओं के माध्यम से डबल इंजन सरकार हिमाचल को बुलंदियों पर ले जा रही है। पहले की सरकारों ने देवभूमि की जनता की आंखों में सिर्फ धूल झोंकी, रत्ती भर भी काम नहीं किया।
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल में रेल सेवा का विस्तार और उसको आधुनिक बनाने के लिए डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है। अटकाना, लटकाना, भटकाना और भूल जाना, ये हमारा रास्ता नहीं है। हम निर्णय करते हैं, संकल्प करते हैं, पूर्ति करते हैं और परिणाम भी लाकर दिखाते हैं।
ये भी पढ़ें : मोदी का ‘मिशन हिमाचल’: AIIMS बिलासपुर की दी सौगात, बोले- मैंने पहाड़ की रोटी खाई, मुझे इसका कर्ज चुकाना है
चौथी वंदे भारत ट्रेन
चौथी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से अब यात्री सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर तय कर सकते हैं। पीएम मोदी के हाथों आज इस ट्रेन का शुभारंभ किया। यह देश में शुरू की जाने वाली चौथी वंदे भारत ट्रेन है। खास बात यह है कि यह पिछली ट्रेनों की तुलना में ज्यादा अपडेट और हल्की है। यह कम समय में टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंच सकती है। जानें इसका शेड्यूल और अन्य खासियत।
सप्ताह में 6 दिन चलेगी चौथी वंदे भारत
यह ट्रेन दिल्ली से ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन तक चलेगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसका स्टॉपेज अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब और ऊना में रहेगा। ट्रेन केवल 52 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
इससे पहले पीएम मोदी ने 30 सितंबर को तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया था।तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ने भी अपनी रफ्तार से आश्चर्यचकित कर दिया था। तीसरी वंदे भारत पहली दो ट्रेनों से 20 किमी प्रतिघंटा ज्यादा रफ्तार वाली थी। यही रफ्तार चौथी वंदे भारत की भी रहेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल 1128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर चली थी। दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता, कटरा रूट पर चलाई गई थी। फिर तीसरी वंदे भारत ट्रेन गुजरात से चलाई गई, जिसमें कई अपडेशन किए गए। अब आज चौथी वंदे भारत भी देश की पटरियों पर दौड़ गई है।
आधुनिक तकनीक से लैस है यह वंदे भारत
देश की वंदे भारत ट्रेनों में पहली बार कवच तकनीक को लॉन्च किया जा रहा है। इस तकनीक की मदद से दो ट्रेनों की आमने सामने से होने वाली टक्कर जैसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। इस तकनीक को देश में ही विकसित किया गया है, जिसके कारण इसकी लागत काफी कम है। केन्द्र सरकार द्वारा 2022 के बजट में 2000 किलोमीटर तक के रेल नेटवर्क को ‘कवच‘ के तहत लाने की योजना के बारे में एलान किया गया था।
ये भी पढ़ें : हिमाचल: PM की रैली कवर करने वाले पत्रकारों से वापस लिया गया ‘चरित्र प्रमाणपत्र’ मांगे जाने का आदेश