पीलीभीत: स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे

पीलीभीत: स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के खिल उठे चेहरे

पीलीभीत, अमृत विचार। युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए रविवार को हुए स्मार्ट फोन वितरण समारोह में 867 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। राज्यमंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों से स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। शहर में रविवार को स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन गांधी प्रेक्षा गृह और आईटीआई …

पीलीभीत, अमृत विचार। युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए रविवार को हुए स्मार्ट फोन वितरण समारोह में 867 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। राज्यमंत्री समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों से स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
शहर में रविवार को स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन गांधी प्रेक्षा गृह और आईटीआई कॉलेज परिसर में किया गया। गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार द्वारा 429 प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

इस दौरान राज्यमंत्री ने विद्यार्थियों से मेहनत और लगन से पढ़ाई कर उज्जवल भविष्य बनाने को प्रेरित किया। कहा कि स्मार्टफोन से सभी को शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़ने में सहयोग मिलेगा। वहीं आईटीआई कालेज परिसर में हुए समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान ने 438 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वितरण कार्यक्रम में उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्र सहित विभिन्न संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट डा. राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: महिला आरक्षी कर रहीं आराम, श्रद्धालुओं में रोष

 


ताजा समाचार