पीलीभीत: रिश्ता तय होने पर बनाए संबंध और फिर शादी से कर दिया इनकार, पांच लाख रुपये और बाइक की रख दी मांग

अमृत विचार, पीलीभीत। शादी का रिश्ता तय होने के बाद एक युवक ने युवती से बातचीत कर करीबियां बढ़ाईं। उसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। फिर दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग रख दी गई। पीड़िता ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो तय रिश्ता …
अमृत विचार, पीलीभीत। शादी का रिश्ता तय होने के बाद एक युवक ने युवती से बातचीत कर करीबियां बढ़ाईं। उसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। फिर दहेज में पांच लाख रुपये और बाइक की मांग रख दी गई। पीड़िता ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो तय रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर दुखड़ा सुनाया। जिसके बाद अब कार्रवाई की गई है। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मामले में नामजद एफआईआर दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बीते दिनों एसपी के समक्ष पेश होकर शिकायत की। जिसमें बताया कि उसकी शादी का रिश्ता करीब पांच साल पहले मोहल्ला छोटा खुदागंज निवासी आमिर से तय हुआ था। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोपी शादी का झांसा देते हुए करीबियां बढ़ाता रहा। उसके बाद कई बार पीड़िता की मर्जी के खिलाफ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब भी पीड़िता विरोध करती तो आरोपी यह कहकर शांत करा दिया करता था कि उनकी जल्द ही शादी होने वाली है।
यह बात कहते हुए वह पीड़िता से दुष्कर्म करता रहा। 23 मार्च को आरोपी, उसके पिता, मां, बड़े भाई ने शाम करीब सात बजे पीड़िता को अपने घर पर बुलाया। जब वह घर पहुंची तो सभी ने शादी के लिए पांच लाख रुपये और बाइक दहेज में देने की मांग रख दी। परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए जब मांग पूरी करने में असमर्थता जताई गई तो सभी धमकाने लगे। यह कह दिया कि अगर नकदी और बाइक नहीं दी तो रिश्ता तोड़ दिया जाएगा। यह बात घर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों को बताई।
जिसके बाद परिवार वालों ने बातचीत कर मनाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर रिश्ता तोड़ दिया। किसी तरह की कार्रवाई करने पर बदनाम करने की धमकी देकर भगा दिया। एसपी ने मामले का संज्ञान लिया और कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद अब मामले में तहरीर के आधार पर दुष्कर्म, धमकाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: असम हाईवे हादसे में नेपाली महिला समेत दो की मौत