पीलीभीत: रहस्यमय ढंग से व्यापारी की मौत, हत्या का आरोप

पीलीभीत: रहस्यमय ढंग से व्यापारी की मौत, हत्या का आरोप

पीलीभीत, अमृत विचार। ठेकेदार से मिलकर आने की बात कहकर निकले रेता बजरी व्यापारी का शव माधोटांडा रोड पर स्थित मथना जप्ती के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने मौके पर हालात को देखते हुए हत्या का अंदेशा जताया। परिवार की सूचना पर पहुंची माधोटांडा पुलिस ने …

पीलीभीत, अमृत विचार। ठेकेदार से मिलकर आने की बात कहकर निकले रेता बजरी व्यापारी का शव माधोटांडा रोड पर स्थित मथना जप्ती के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने मौके पर हालात को देखते हुए हत्या का अंदेशा जताया। परिवार की सूचना पर पहुंची माधोटांडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, परिवार की ओर से मिली तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदीनाशाह निवासी 45 वर्षीय अब्दुल अजीज की रेत बजरी की दुकान है। शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद वह घर पर बैठे हुए थे। मृतक के भाई अलीम के अनुसार दोपहर एक बजे उनके फोन पर देवीपुरा गांव के रहने वाले एक लेवर ठेकेदार का फोन आया था। जिसके बाद वह परिवार से मिलकर आने की बात कहकर बाइक से निकल गए। तभी सवा दो बजे के आसपास मृतक अजीज के फोन से किसी ने उनके परिवार के नंबर पर कॉल की और कहा कि उनकी मथना जप्ती में वह पड़े हुए हैं।

इस पर परिवार वाले आनन फानन में मथना जप्ती पहुंचे। लेकिन तब तक एंबुलेंस उन्हें जिला अस्पताल ले आई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों के अनुसार मेाबाइल से कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम पता नहीं बताया था और न ही मौके पर मृतक को बुलाने वाला ठेकेदार मौजूद मिला। जब परिवार वालों ने ठेकेदार से जानकारी करने के लिए कॉल की तो उसने परिवार वालों के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दी।

इतना ही नहीं मृतक के पूरे परिवार पर किसी भी तरह की चोट का कोई निशान नहीं है। सिर्फ सिर के पीछे हल्की से चोट लगी हुई है, और न बाइक पर कोई स्क्रैच है। इस पर परिवार वालों ने ठेकेदार के ऊपर हत्या का शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नशे की ओवरडोज होने से बिगड़ी युवक की हालत, मौत