पीलीभीत: नशे की ओवरडोज होने से बिगड़ी युवक की हालत, मौत

पीलीभीत: नशे की ओवरडोज होने से बिगड़ी युवक की हालत, मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर से सटी एक गत्ता फैक्ट्री के पास बैठकर अपने भाई और दोस्त के साथ नशा कर रहे युवक की हालत बिगड़ गई। युवक की हालत बिगड़ती देखकर मामले की सूचना परिवार वालों को देने के बाद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर, मामले …

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर से सटी एक गत्ता फैक्ट्री के पास बैठकर अपने भाई और दोस्त के साथ नशा कर रहे युवक की हालत बिगड़ गई। युवक की हालत बिगड़ती देखकर मामले की सूचना परिवार वालों को देने के बाद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना की जानकारी करने के बाद घटनास्थल पर जाकर छानबीन की तो कुछ कैप्सूल और दवाएं पड़ी मिली। जो नशे की लग रही थी। दवाओं को कब्जे में लेने के बाद उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। साथ ही युवक की मौत की वजह जाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

न्यूरिया थाना क्षेत्र के टांडा विजैसी के रहने वाले 28 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह शनिवार को अपने भाई मनप्रीत सिंह और एक अन्य युवक के साथ किसी काम से शहर आया था। जहां वह टनकपुर हाईवे पर कचहरी से दो सौ मीटर पहले स्थित गत्ता फैक्ट्री के पास रुक गए और दोस्तों के साथ बैठकर नशा करने लगा। नशा करते वक्त अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और वह बेहोश होने लगा।

युवक को देखकर साथ में मौजूद उसके साथ की धड़कनें बढ़ गईं। आनन-फानन में अपने परिवार वालों को सूचना देने के बाद मनप्रीत सिंह उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर, चिकित्सकों ने भी उसकी मौत नशे की ओवरडोज होने का अंदेशा जताया। इस पर कोतवाली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जाकर घटनास्थल पर जांच की। मौके पर नशे के कैप्सूल और इंजेक्शन पड़े मिले। वहीं परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि संदीप नशे का आदी था। जिससे परेशान होकर उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कर दिया था। जहां से वह दो माह पहले चला आया था। जिसके बाद दोबारा से नशा करना शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नशेड़ी ई-रिक्शा चालक ने लोहे की रॉड से वाहनों को तोड़ा, पिता-पुत्र घायल