पीलीभीत: लापरवाही में आरएफसी क्रय केंद्र प्रभारी को जेल भेजने के निर्देश

पीलीभीत: लापरवाही में आरएफसी क्रय केंद्र प्रभारी को जेल भेजने के निर्देश

बीसलपुर, अमृत विचार। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने बीसलपुर मंडी में धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले आरएफसी क्रय केंद्र प्रभारी रमेश पाल को जेल भेजने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने किसानों से धान खरीद पर बातचीत की। किसानों ने आरएफसी केन्द्र प्रभारी रमेश पाल पर अनावश्यक परेशान करने धान में धूल की वजह से …

बीसलपुर, अमृत विचार। मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने बीसलपुर मंडी में धान खरीद में लापरवाही बरतने वाले आरएफसी क्रय केंद्र प्रभारी रमेश पाल को जेल भेजने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने किसानों से धान खरीद पर बातचीत की। किसानों ने आरएफसी केन्द्र प्रभारी रमेश पाल पर अनावश्यक परेशान करने धान में धूल की वजह से न तोलने की शिकायत मंडलायुक्त से की।

मंडलायुक्त ने इसका संज्ञान लेते मौके पर जाकर किसान का धान देखा। वह ठीक ठाक पाया गया। इस पर मंडलायुक्त का पारा चढ़ गया और क्रय केंद्र प्रभारी को तत्काल धान तोलने के निर्देश दिए। क्रय केंद्र प्रभारी रमेश पाल को लापरवाही बरतने पर तत्काल जेल भेजने के निर्देश दिए।

उन्होंने केंद्र प्रभारियों से कहा कि किसान के धान की तौल मानक के अनुरूप की जाए। अनावश्यक रूप से किसानों को परेशान न किया जाए। शासन की मंशा के अनुरूप किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदें। छोटे से छोटे किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ दें। किसानों को सरकार की क्रय नीति के संबंध में अवगत कराएं।

मंडलायुक्त ने कहा कि दैनिक लक्ष्य के अनुरूप ही धान की खरीद सुनिश्चित हो। चेतावनी दी कि धान की खरीद में किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। केंद्र प्रभारी नियमानुसार धान खरीदें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं।

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024 : कार में सवार होकर पहली बार वोट डालने पहुंचा दूल्हा, बोला- पहले मतदान फिर शादी
Kanpur: तलाशती रह गई 'खाकी'...कुख्यात अपराधी शाहिद पिच्चा ने चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर, आरोपी पर मुकदमों की है लंबी फेहरिस्त
JEE Mains Result: मेधावी बोले- ऑनलाइन क्लासेज से नहीं होती तैयारी, सफलता के लिए ये है सबसे बड़ी कुंजी...
अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार- भाजपा ने देश के भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और माफियाओं को अपने गोदाम में रख लिया
'प्रधानमंत्री डरे हुए हैं, मंच पर आंसू भी बहा सकते हैं', कर्नाटक में बोले राहुल गांधी 
अमरोहा: 'रोड नहीं तो वोट नहीं', मतदान बहिष्कार की सूचना पर अधिकारियों के फूले हाथ-पांव