पीलीभीत: जीएम बोले- गन्ना मंत्री ने कॉलर पकड़कर घसीटा…और जान से मारने की दी धमकी

पीलीभीत: जीएम बोले- गन्ना मंत्री ने कॉलर पकड़कर घसीटा…और जान से मारने की दी धमकी

पीलीभीत, अमृत विचार। 02 अक्टूबर को 10 बजकर 38 मिनट पर राज्यमंत्री के यहां से कॉल आई और कहा कि मंत्री जी ने मिलने को बुलाया है। मैं संजय राय़ल पार्क पहुंचा। कार्यालय पर कहा कि मंत्री जी आवास पर हैं। आवास पहुंचते ही राज्यमंत्री ने गाली देना शुरू कर दी और कॉलर पकड़कर घसीटा… …

पीलीभीत, अमृत विचार। 02 अक्टूबर को 10 बजकर 38 मिनट पर राज्यमंत्री के यहां से कॉल आई और कहा कि मंत्री जी ने मिलने को बुलाया है। मैं संजय राय़ल पार्क पहुंचा। कार्यालय पर कहा कि मंत्री जी आवास पर हैं। आवास पहुंचते ही राज्यमंत्री ने गाली देना शुरू कर दी और कॉलर पकड़कर घसीटा… यह आरोप प्रेसवार्ता के दौरान एलएच चीनी मिल प्रधान प्रबंधक केबी शर्मा ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार पर लगाए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस ने चालक को छोड़ा तो गुस्साई भीड़, हाईवे पर शव रख किया चक्का जाम

एलएच शुगर मिल प्रधान प्रबंधक केबी शर्मा ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से राज्यमंत्री द्वारा 70 वाह्य क्रय केंद्रों का गन्ना ढुलाई का ठेका, प्रेसमड व अन्य ठेके मनचाहे तरीके से देने के लिए दवाब बनाया जा रहा था। बुधवार को राज्यमंत्री ने आवास पर बुलाकर गाली-गलौज की। कॉलर पकड़कर घसीटा और जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने कहा कि सारा काम अपने मन से किया। देखता हूं कि शुगर फैक्टी कैसे चलवाते हो। इसके बाद राज्यमंत्री कॉलर पकड़कर अपने कार्यालय ले गए। वहां एक बार फिर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। जीएम का आरोप है कि पूरा घटनाक्रम पूर्व नियोजित, सोची समझी रणनीति के तहत अंजाम दिया गया है। जिससे उन्हें जान माल का खतरा पैदा हो गया। फैक्ट्री परिसर में पेराई सत्र आरंभ के दौरान अराजक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न किए जाने की पूर्ण आशंका है।

जीएम बोले- मंत्री अपना स्वार्थ पूरा करना चाहते
जीएम ने कहा कि एलएच चीनी मिल से 95 हजार किसान जुड़े हुए हैं जोकि एक मात्र गन्ना उत्पादन उनके लिए जीविका का साधन हैं। कहा कि इन हालातों में चीनी मिल चलाना असंभव होगा। चीनी मिल किसानों का भुगतान शत-प्रतिशत करती रही है, लेकिन मंत्री अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए फैक्ट्री को दवाब में रखकर अपना स्वार्थ पूरा करना चाहते हैं।

लगाए गए आरोप फर्जी, मान हानि का कराएंगे केस
एलएच शुगर मिल जीएम द्वारा लगाए गए आरोप पर अमृत विचार ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार से वार्ता की। उन्होंने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार और फर्जी हैं। अब जीएम पर मान हानि का केस कराएंगे।

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार।(फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि एलएच चीनी मिल ने पेस्टीसाइड और कोराजन के नाम पर किसानों से करोड़ों रुपये का घोटाला किया है। जिसकी पूर्व में समाचार पत्रों में खबरें भी प्रकाशित हुईं थी। नियम यह है कि चीनी मिल किसानों को जो पेस्टीसाइड और कोराजन देगी, वह मार्केट रेट से 20 फीसदी कम दाम पर देगी। जिसका भुगतान अगले वर्ष गन्ना भुगतान से काटा जाएगा। जबकि चीनी मिल ने पेस्टीसाइड और कोराजन बाजार के दाम से 20 फीसदी ऊपर दिया और इसी वर्ष के गन्ना भुगतान से जबरदस्ती काट लिया।

इस मामले की शिकायत शासन में की गई, जिसमें कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई। जिसके बाद मिल प्रबंधक का कई बार फोन आया। बुधवार को इसी सिलसिले में मुलाकात करने के लिए कार्यालय पर बुलाया था। बातचीत के दौरान मिल प्रबंधक से किसानों का पैसा वापस करने की तैयारी करने की बात कही। बस इसके अलावा और कोई बात नहीं हुई। यह सारे आरोप फर्जी और निराधार हैं। अब जीएम केवी शर्मा पर मानहानि का केस दर्ज कराएंगे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: धान खरीद में लापरवाही, डिप्टी आरएमओ निलंबित