पीलीभीत: भ्रष्टाचार के खिलाफ गरजे पावर कॉरपोरेशन के इंजीनियर

 पीलीभीत: भ्रष्टाचार के खिलाफ गरजे पावर कॉरपोरेशन के इंजीनियर

पीलीभीत,अमृत विचार। शीर्ष स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, आवश्यक संसाधनों के अभाव और भय के वातावरण के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन के अभियंताओं और जूनियर इंजीनियरों ने आवाज बुलंद की। अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में जमा हुए इंजीनियरों ने एक घंटे की विरोध सभा की। जिसमें अपनी बात को प्रमुखता से रखा और नारेबाजी की। रोडवेज के …

पीलीभीत,अमृत विचार। शीर्ष स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार, आवश्यक संसाधनों के अभाव और भय के वातावरण के खिलाफ पावर कॉरपोरेशन के अभियंताओं और जूनियर इंजीनियरों ने आवाज बुलंद की। अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में जमा हुए इंजीनियरों ने एक घंटे की विरोध सभा की। जिसमें अपनी बात को प्रमुखता से रखा और नारेबाजी की।

रोडवेज के पास स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में सोमवार को हुई विरोध सभा में इंजीनियरों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से सविनय अवज्ञा/असहयोग आंदोलन जारी है। इसी क्रम में विरोध सभा आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन द्वारा अरबों रुपये खर्च कर ईआरपी प्रणाली का विभागीय संरचना के समरूप न होने एवं उसके समुचित प्रशिक्षण न कराए जाने से प्रणाली का सही रूप में क्रियान्वित न हो पाना शीर्ष प्रबन्धन के कुप्रबन्धन का घोतक है।

संगठन तमाम नेताओ के बयान का हवाला देते हुए कहा कि ऊर्जा निगमों में विद्युत उत्पादन एवं विद्युत आपूर्ति के लिए न्यूनतम मैन, मनी, मैटीरियल न दिए जाने से जहां प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सबको बिजली हरदम बिजली के लक्ष्य को पूर्ण कर पाने में बिजली कर्मचारियों को काफी दिक्कतें आ रही हैं।

वहीं दूसरी ओर शीर्ष प्रबन्धन द्वारा कार्यों का अव्यवहारिक समीक्षा के आधार पर लगातार उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों से कार्य का वातावरण बिलकुल समाप्तप्राय है। प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले अरबों रुपये के इस घोटाले एवं ऊर्जा निगमों में व्याप्त शीर्ष स्तर पर कुप्रबंधन के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

शाम चार बजे से पांच बजे तक चली इस विरोध सभा में ऊर्जा निगम शीर्ष प्रबन्धन के उत्पीड़नात्मक एवं तानाशाही रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह, दीपक नेगी, प्रशांत सक्सेना, जहांगीर आलम, दीपेश प्रताप सिंह, गौरव सागर आदि इंजीनियर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

शाहजहांपुर: भाजपा और सपा प्रत्याशियों समेत निर्दलियों ने कराया नामांकन