संभल: खाली मकान में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, वीडियो हुआ वायरल
युवती के परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
संभल,अमृत विचारः नखासा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती खाली मकान में आपत्तिजनक हालत में मिले। प्रेमी युगल का वीडियो वायरल हुआ तो युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर दी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक व युवती के बीच स्कूल में साथ पढ़ने जाते प्रेम प्रसंग हो गया था।
प्यार के चर्चे परिजनों तक पहुंचे तो परिजनों ने पढ़ाई बीच में बंद कराकर युवती को घर के कामकाज में लगा लिया। इसके बावजूद भी युवक व युवती का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ। शनिवार को युवती के परिजन घर पर नहीं थे तो उसने युवक को मिलने के लिए बुला लिया। मकान के अंदर जाते युवक व युवती को लोगों ने देख लिया।
प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर फोन से उनका वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल हुआ तो युवती के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के पड़ोस में ही घर हैं। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों पक्षों ने बैठकर फैसला कर लिया है।
ये भी पढ़ें- संभल : मिट्टी की ढांग में दबकर किशोरी की मौत, महिला समेत तीन घायल
