पीलीभीत: नौगवां पकड़िया में एक और युवक की बुखार से मौत, आंकड़ा आठ के पार

पीलीभीत: नौगवां पकड़िया में एक और युवक की बुखार से मौत, आंकड़ा आठ के पार

पीलीभीत,अमृत विचार। तेज बुखार से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर से सटी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में एक और युवक की तेज बुखार आने की वजह से मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा आठ हो गया है। युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके …

पीलीभीत,अमृत विचार। तेज बुखार से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर से सटी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में एक और युवक की तेज बुखार आने की वजह से मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा आठ हो गया है। युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तालाब में डूबकर तीन वर्षीय मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

इधर, स्वास्थ्य विभाग ने इस युवक की मौत भी डेंगू से नहीं होने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में टाइफाइड से होने का हवाला दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में लगातार गांव में कैंप करके लोगों की जांच करने में जुटी हुई है। लगातार हो रही मौतों की वजह से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

नौगवां पकड़िया निवासी 30 वर्षीय अनिकेश कुमार बिजली विभाग में संविदा पर कार्यरत थे। दिवाली के बाद उन्हें अचानक बुखार आ गया। इस पर परिवार वालों ने उन्हें गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने उसकी जांचें कराईं तो उसमें प्लेटलेट्स और टाइफाइड के लक्षण मिले। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में और हालत बिगड़ने लगी।

जिसके बाद उसे बरेली रेफर कर दिया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। गांव में एक और युवक की बुखार से मौत की जानकारी मिलते ही खलबली मच गई। जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक युवक के घर पहुंचकर परिवार के लोगों की जांच की, लेकिन किसी में भी डेंगू या मलेरिया के लक्षण नहीं मिले।

स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि इस इलाके में डेंगू नहीं है, बल्कि टाइफाइड और अन्य संक्रामक बीमारियां पनप रही है। जिसका कारण गंदगी और दूषित पानी को बताया है, लेकिन इसके बाद भी नगर पंचायत ईओ की ओर से नौगवां पकड़िया में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई जा रही है।

जिस युवक की मौत हुई है। उसको डेंगू नहीं था। जांच रिपोर्ट में टाइफाइड की पुष्टि हुई है। दूषित पानी और गंदगी टाइफाइड का जनक है। मृतक के परिवार वालों की जांच कराई गई है। बीते छह दिनों से टीम नौगवां में लगी हुई हैं। घर-घर जाकर लोगों की जांच कराई जा रही है। अभी तक कोई भी कंफर्म डेंगू का केस नहीं निकला है— डा. आलोक कुमार, सीएमओ।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सड़क हादसे में बाइक सवार साले-बहनोई की मौत,परिवार में मचा कोहराम