पीलीभीत: परिवार का हत्या का आरोप, शरीर पर एक चोट तक नहीं आई

पीलीभीत: परिवार का हत्या का आरोप, शरीर पर एक चोट तक नहीं आई

पीलीभीत,अमृत विचार। रेलवे के ट्रैकमैन की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सुलझने के बजाए और उलझ गई है। परिवार की ओर से हत्या के आरोप लगाए गए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर एक खरोंच तक नहीं बताई गई है। मौत की वजह भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी। …

पीलीभीत,अमृत विचार। रेलवे के ट्रैकमैन की मौत की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद सुलझने के बजाए और उलझ गई है। परिवार की ओर से हत्या के आरोप लगाए गए थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर एक खरोंच तक नहीं बताई गई है। मौत की वजह भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी। बिसरा जांच के लिए सुरक्षित किया गया है। फिलहाल दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन कर रही है। इतना जरूर शव का अंतिम संस्कार होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के बरहा गांव निवासी रेलवे के ट्रैकमैन 35 वर्षीय प्रेमशंकर पुत्र गंगाराम रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी मकान में रहते थे। एक दिन पूर्व बंद मकान से दुर्गंध आने पर आसपास के लोग जमा हुए और शक होने पर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस मकान के भीतर घुसी तो ट्रैकमैन का क्षतविक्षत शव परिसर में ही पड़ा था। शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

उधर, मृतक के भाई ने पत्नी व उसके परिवार वालों के खिलाफ हत्या करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने से भी इनकार कर दिया था। इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई टल गई। हत्या से जुड़े कोई साक्ष्य अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं मिल सके।

मौत की वजह भी स्पष्ट नहीं हो सकी। शरीर पर किसी तरह की चोट भी नहीं मिली है। इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मौत की वजह स्पष्ट करने के लिए बिसरा जांच को भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय हो सकेगी।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: सख्ती बेअसर! टनकपुर हाईवे पर गन्ने का कहर

ताजा समाचार

नोएडा में ED की बड़ी कार्रवाई: धनशोधन मामले में ‘रियल्टी समूह’ के परिसरों पर की छापेमारी, जानें पूरा मामला
कासगंज: रेत की बोरियों वाला कच्चा बांध टूटा, अब 50 गांवों के सामने संकट
अमेठी: तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों का हुआ भारी नुकसान
रामपुर : सिख परिवार के साथ मारपीट, चार नामजद और 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...मुख्य आरोपी गिरफ्तार  
कानपुर में तेज बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: दिन में रात जैसा नजारा, पिकनिक स्पॉट पर लुत्फ उठा रहे लोग, देखें- PHOTOS
नवरात्रि के दौरान 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओ ने किए शक्तिपीठों के दर्शन