दिल्ली में मास्क लगाने पर लोगों को मिली राहत, नहीं देना होगा जुर्माना
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए अब फेस मास्क नहीं पहनने पर न कोई चालान होगा और न ही जुर्माना भरना होगा। यह फैसला कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की समीक्षा बैठक में लिया गया। हालांकि, भीड़भाड़ वाली जगहों …
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से बचाव के लिए अब फेस मास्क नहीं पहनने पर न कोई चालान होगा और न ही जुर्माना भरना होगा। यह फैसला कोरोना के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आने के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की समीक्षा बैठक में लिया गया। हालांकि, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने के लिए डीडीएमए एडवाइजरी जारी कर सकता है।
बता दें कि उपराज्यपाल एवं डीडीएमए अध्यक्ष अनिल बैजल की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव विजय कुमार देव, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में तय हुआ कि एहतियात के तौर पर चिकित्सकों, प्रयोगशालाओं और स्वैच्छिक नेटवर्क के जरिये विशिष्ट बीमारियों/स्थितियों की निगरानी होगी।
ये भी पढ़ें-
बेगूसराय में स्कार्पियो की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत