Pakistan: इमरान खान के कंटेनर की चपेट में आकर महिला पत्रकार की मौत, शोक जताने घर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री

Pakistan: इमरान खान के कंटेनर की चपेट में आकर महिला पत्रकार की मौत, शोक जताने घर पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को मृत पत्रकार सदफ नईम के घर पहुंचे और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इससे एक दिन पहले नईम की खान के वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ‘चैनल 5’ की तरफ से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के ‘हकीकी आजादी मार्च’ को …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को मृत पत्रकार सदफ नईम के घर पहुंचे और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इससे एक दिन पहले नईम की खान के वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। ‘चैनल 5’ की तरफ से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के ‘हकीकी आजादी मार्च’ को कवर कर रहीं पत्रकार नईम की मौत रविवार को साधोक के पास हुई थी।

Image

संबंधित चैनल के मुताबिक, उसकी संवाददाता उस कंटेनर से कंटेनर से कुचली गईं जिसमें खान सफर कर रहे थे। ‘डान’ अखबार की खबर के अनुसार, मीडिया घराने ने कहा कि नईम कंटेनर से गिर गईं और इसके नीचे आ गईं। हालांकि मौके पर मौजूद ‘डॉन’ की वेबसाइट के संवाददाता की खबर के मुताबिक, वह कंटेनर पर चढ़ने की कोशिश के दौरान फिसल गईं। इस घटना के चलते पीटीआई ने रविवार की अपनी गतिविधियों को रोक दिया था।

Image

खान ने समर्थकों से संक्षिप्त संबोधन में कहा, “एक दुर्घटना के कारण हम बेहद दुख के साथ आज का मार्च समाप्त कर रहे हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि खुदा इस हादसे से निपटने के लिए महिला के परिजनों को धैर्य और शक्ति दे।” उन्होंने कहा कि इस भयावह हादसे पर “दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं”।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पत्रकार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए नईम को “अत्यंत सक्रिय व परिश्रमी संवाददाता” करार दिया और उनके परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। खान देश में जल्द चुनाव कराए की मांग कर रहे हैं और दबाव बनाने के लिए वह इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं। नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त 2023 में खत्म होगा।

ये भी पढ़ें:- जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं होने के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के फैसले की हो रही आलोचना