Pakistan : ‘देशद्रोही हैशटैग चलाओ’, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का ऑडियो लीक

Pakistan : ‘देशद्रोही हैशटैग चलाओ’, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का ऑडियो लीक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सोशल मीडिया प्रमुख डॉ अरसलान खालिद को निर्देश दे रही हैं कि वे पीटीआई का विरोध करने वाले लोगों को देशद्रोही बताएं। बता दें कि ऑडियो क्लिप …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सोशल मीडिया प्रमुख डॉ अरसलान खालिद को निर्देश दे रही हैं कि वे पीटीआई का विरोध करने वाले लोगों को देशद्रोही बताएं।

बता दें कि ऑडियो क्लिप की शुरुआत बुशरा की नाराजगी के साथ होती है। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहने के लिए खालिद पर अपना गुस्सा जाहिर करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ऑडियो क्लिप में बुशरा बीबी को डॉ खालिद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इमरान खान ने उन्हें सोशल मीडिया पर देशद्रोही हैशटैग चलाने के लिए कहा है।

बुशरा ने कहा कि इमरान खान ने आपको देशद्रोही हैशटैग के लिए कहा और इतने लोगों ने फोन किया। आपका सोशल मीडिया सक्रिय था लेकिन यह एक सप्ताह से एक्टिव नहीं है। ऐसा क्यों है बेटा? खालिद ने पूर्व फर्स्ट लेडी से कहा कि पीटीआई की सोशल मीडिया टीम पार्टी के खिलाफ देशद्रोही के तौर पर कैंपेन चलाएगी। बुशरा बीबी ने डॉ खालिद से यह भी कहा कि जो लोग उन्हें, इमरान खान और दोस्त फराह खान की छवि खराब कर रहे हैं, उन्हें भी देशद्रोही करार दें।

पीटीआई छोड़कर जाने वाले भी देशद्रोही
बुशरा ने कहा- अलीम खान और बाकी लोग अपने प्लान के मुताबिक बोलते रहेंगे। आपको उन्हें देशद्रोह के साथ जोड़ना चाहिए। सोशल मीडिया पर धमकी भरे खत का मुद्दा उठाना चाहिए और यह बताना चाहिए कि हम जानते हैं कि खत भरोसेमंद है। बुशरा ने पीटीआई सोशल मीडिया हेड को ये नैरेटिव सेट करने का आदेश दिया कि पीटीआई छोड़कर जाने वाले खुद को बचाने के लिए देशद्रोहियों में शामिल हो गए।

इमरान खान को धोखा दिया जा रहा
रिपोर्ट के मुताबिक, बुशरा ने डॉ खालिद को अपनी टीम को रूस से तेल नहीं खरीदने के सरकार के फैसले को उठाने के लिए कहा। यह भी बताया जाए कि आखिर किस तरह से इमरान खान को धोखा दिया जा रहा है। बुशरा ने कहा कि अब आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यह मुद्दा खत्म न हो जाए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दों पर सोशल मीडिया में ट्रेंड में शामिल करने की कोशिश की जाए।

ये भी पढ़ें : त्रिपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर कोरिया ने की इन देशों की निंदा