पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने दुबई में की परवेज मुशर्रफ से मुलाकात, साथ लेकर गए अपने शीर्ष चिकित्सक

पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने दुबई में की परवेज मुशर्रफ से मुलाकात, साथ लेकर गए अपने शीर्ष चिकित्सक

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख (सीओएएस) कमर जावेद बाजवा और उनकी पत्नी ने दुबई में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की है। मुशर्रफ पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। बैठक में मौजूद एक सूत्र ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया, “जनरल कमर और उनकी पत्नी के साथ पाकिस्तानी सेना के शीर्ष चिकित्सक …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख (सीओएएस) कमर जावेद बाजवा और उनकी पत्नी ने दुबई में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की है। मुशर्रफ पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं।

बैठक में मौजूद एक सूत्र ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया, “जनरल कमर और उनकी पत्नी के साथ पाकिस्तानी सेना के शीर्ष चिकित्सक भी थे।” सूत्र ने कहा, “जनरल मुशर्रफ और उनके परिवार ने सीओएएस और उनकी पत्नी को बधाई दी।”

सूत्रों के अनुसार, जनरल बाजवा ने मुशर्रफ और उनके परिवार के साथ दुबई स्थित उनके अपार्टमेंट में कुछ समय बिताया। इस दौरान सेना के चिकित्सकों ने 78 वर्षीय मुशर्रफ के स्वास्थ्य की जांच की। पूर्व सैन्य शासक को 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में अमाइलॉइडोसिस नामक बीमारी का पता चला था। यह बीमारी पूरे शरीर के अंगों और ऊतकों में अमाइलॉइड नामक असामान्य प्रोटीन के निर्माण के कारण होती है।

ये भी पढ़ें : कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के गर्भपात फैसले का किया विरोध, अन्य अधिकारों के हनन की जताई आशंका