कोलकाता में ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, वीडियो में दिखा सच

कोलकाता में ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, वीडियो में दिखा सच

कोलकाता। पुलिस ने ईवीएम में छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बटन को बार-बार दबाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर यह …

कोलकाता। पुलिस ने ईवीएम में छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बटन को बार-बार दबाने का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर यह गिरफ्तारी की।

उन्होंने बताया कि शिकायत बर्टोला पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी और 33 वर्षीय आरोपी को मंगलवार रात उसके आवास श्री अरबिंद सरानी से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि बर्टोला थाने में शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप के माध्यम से एक वीडियो मिला जिसमें एक व्यक्ति, मतदान केंद्र के अंदर एक ईवीएम का बटन बार-बार दबाते हुए दिख रहा था।

हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पूछताछ की गई तो गिरफ्तार व्यक्ति ने दावा किया कि यह वीडियो मतदान अभ्यास के दौरान बनाया गया था। अधिकारी ने कहा कि उसके बयान की पुष्टि की जाएगी और आरोपी व्यक्ति को आज दोपहर शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े-

ओमीक्रोन से उबरे उद्योगपति अब रहेंगे 14 दिन तक पृथक-वास में

ताजा समाचार

शर्मनाक : घर के बाहर खेल रही दो बेटियों से दुष्कर्म : पुलिस पर जबरन समझौता कराने का आरोप
Sheetala Ashtami 2025: 21 अप्रैल को मनाई जाएगी शीतला अष्टमी, ज्योतिषाचार्य बोले- इस दिन व्रत रखने से समस्त रोग होंगे दूर
आईएएस अफसर अरविंद श्रीवास्तव बने राजस्व सचिव, विवेक अग्रवाल भेजे गए संस्कृति मंत्रालय
कासगंज: उधार के 85 रुपए मांगने पर युवक को गिरा-गिराकर पीटा, खूब बरसाए लाठी-डंडे, घटना CCTV में कैद
लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति किसी पार्टी के प्रवक्ता नहीं हो सकते: धनखड़ की टिप्पणी पर सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया
रामपुर : बैंक के कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या, बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया था लोन