NIA Recruitment 2022: NIA में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

NIA Recruitment 2022: NIA में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

अगर आप राष्ट्रीय जांच एजेंसी के तहत आने वाले पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल गृह मंत्रालय के तहत नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सेक्शन ऑफिसर / …

अगर आप राष्ट्रीय जांच एजेंसी के तहत आने वाले पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल गृह मंत्रालय के तहत नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सेक्शन ऑफिसर / ऑफिस सुपरिंटेंडेंट (SO/OS), असिस्टेंट, अकाउंडेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड 1 और अपर डिविजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। ऑफिशियल वेबसाइट nia.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार  NIA MHA Recruitment 2022 के लिए रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के एक महीने के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एनआईए ने यह अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र दिनांक 13 अगस्त 2022 में प्रकाशित की है।

सैलरी डिटेल्स 
सेक्शन ऑफिसर पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 7 के तहत 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। जबकि, असिस्टेंट, अकाउंटेंट और स्टेनोग्राफर पदों के लिए 35400 रुपए से 112400 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। वहीं, अपर डिविजन क्लर्क पदों के लिए 25500 रुपए से 81100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
योग्य अभ्यर्थी नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी में सरकारी नौकरी के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 28 अगस्त 2022 तक या उससे पहले भेज सकते हैं। तय समय के बाद भेजे गए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri: UPSC-DSSSB के तहत होगी 40 हजार पदों पर जल्द भर्ती, तैयारी शुरू