मुंबई: होटल को उड़ाने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: होटल को उड़ाने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के उपनगर वकोला स्थित एक लक्जरी होटल को कथित तौर पर पुलिस को फोन करके उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फोन बृहस्पतिवार की रात आठ बज कर करीब 49 मिनट पर किया गया …

मुंबई। मुंबई के उपनगर वकोला स्थित एक लक्जरी होटल को कथित तौर पर पुलिस को फोन करके उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। फोन बृहस्पतिवार की रात आठ बज कर करीब 49 मिनट पर किया गया जिसके बाद एक जांच दल ने कॉल डीटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और मोबाइल टॉवर की स्थिति के आधार पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जांच में पता चला कि आरोपी एक शराबी था और उसने बम से उड़ाने की धमकी मुंबई विश्वविद्यालय से दी थी। बीकेसी और वकोला पुलिस थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ नवी मुंबई पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 पर अंधेरी स्थित एक मॉल, जुहू स्थित मल्टीप्लेक्स और हवाई अड्डे के पास स्थित एक होटल में बम धमाके को लेकर मंगलवार की सुबह एक फोन आया था। इस मामले में आजाद मैदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और फिर जांच नवी मुंबई पुलिस को स्थानांतरित कर दी गई।

ये भी पढ़ें – अरुणाचल हादसे ने सैन्य हेलीकॉप्टर, विमान दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या की ओर खींचा ध्यान

ताजा समाचार

UP के दो हजार सरकारी स्कूलों में स्थापित होगी AI व रोबोटिक्स लैब, प्रमुख सचिव ने देखा मॉडल, जानिए बच्चों को कैसे मिलेगा लाभ 
IPL 2024 : धीमी ओवर गति के लिए हार्दिक पांड्या पर एक मैच का निलंबन, 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा
बदायूं: वाहन की टक्कर से दुकान के बाहर सो रहे चौकीदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में दो घरों में लगी आग, पीड़ित बोले- फूंका गया
Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव आज शिव बाबा मैदान में सपा उम्मीदवार के समर्थन में करेंगे जनसभा, तैयारी पूरी
पीलीभीत: पर्यटन नियमों का उल्लंघन किया तो सफारी वाहनों पर होगी कार्रवाई, टाइगरों के नजदीक जाकर की जा रही फोटोग्राफी पर डीडी ने लिया एक्शन