MP Board Exam Date 2023: एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, ऐसे करें चेक

जो छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख के इंतजार में थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएंगी और …
जो छात्र-छात्राएं एमपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख के इंतजार में थे उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दें कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएंगी और यह परीक्षा 23 मार्च 2023 तक चलेंगी। उधर बोर्ड ने क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी जारी की है। ये परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2023 तक होंगी।
ये भी पढ़ें- Admit Card 2022: UPSSSC PET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बता दें एमपी बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी कराया जाएगा। यह परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा से पहले बोर्ड द्वारा छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। वहीं, साल 2022 में एमपी बोर्ड ने 10वीं क्लास की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 के बीच आयोजित की थी। एमपी बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 31 मार्च 2022 तक आयोजित कराई थी। वहीं बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे 29 अप्रैल 2022 को जारी किए थे। बता दें इस साल बार 10वीं की परीक्षा में कुल 1029698 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस साल का 10वीं कक्षा का पास परसेंटेज 59.54% था. जबकि 12 वीं क्लास का पास प्रतिशत 72 फीसदी था।
ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
- सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘समय सारिणी’ टैब पर क्लिक करें।
- फिर क्लास 10 और 12 के लिए उपलब्ध टाइम टेबल पर क्लिक करें।
- अब छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद छात्र टाइम टेबल को डाउनलोड करें।
- अंत में छात्र आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट लें।
ये भी पढ़ें- राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड