मुरादाबाद: अभाविप की अनूठी पहल, परीक्षार्थियों को किया तिलक

मुरादाबाद: अभाविप की अनूठी पहल, परीक्षार्थियों को किया तिलक

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के परीक्षार्थियों की हौसला आफजाई के लिए अनूठी पहल की। परीक्षा शुरू होने से पहले तमाम पदाधिकारी विभिन्न सेंटर पर पहुंचे। मां सरस्वती की आराधना कर उन्होंने स्कूलों के बाहर पुष्पवर्षा की। इसके बाद परीक्षार्थियों के रोली चंदन लगाया। कोरोना के कारण …

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के परीक्षार्थियों की हौसला आफजाई के लिए अनूठी पहल की। परीक्षा शुरू होने से पहले तमाम पदाधिकारी विभिन्न सेंटर पर पहुंचे। मां सरस्वती की आराधना कर उन्होंने स्कूलों के बाहर पुष्पवर्षा की। इसके बाद परीक्षार्थियों के रोली चंदन लगाया।

कोरोना के कारण वर्ष 2021 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में ग्रहण लग गया था। पहले पंचायत चुनाव के कारण परीक्षा कराने में देरी हो गई। फिर कोरोना की वजह से लगे लाकडाउन के कारण परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था। इस वर्ष पूरे जिले में 125 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें हाईस्कूल व इंटर के 80339 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कई दिनों से निष्पक्ष और नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए अधिकारी अपना प्लान बनाने में जुटे थे।

सेंटर के बाहर की पुष्पवर्षा, किया तिलक
गुरुवार से दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में भी उत्साह था। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने अनूठी पहल की। सुबह की पाली में कई केंद्रों पर पदाधिकारी पहुंच गए। शिक्षकों के सम्मान में पहले उन्होंने केंद्रों के बाहर पुष्पवर्षा की। इसके बाद रोली-चंदन से आने वाले परीक्षार्थियों के तिलक लगाकर उनकी हौसला आफजाई की। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री सचिन सिंह, मीडिया संयोजक अमन पंडित के अलावा आर्यन प्रताप सिंह, गौरव क्षत्रिय, तुषार शर्मा, छविनाथ अरोरा, अनुभव गुप्ता, निर्मल चंद्र, कार्तिक यादव और विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार