मुरादाबाद : बिना पंजीकरण चल रहा क्लीनिक सील

मुरादाबाद : बिना पंजीकरण चल रहा क्लीनिक सील

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा क्षेत्र के डींगरपुर रोड पर संचालित एक झोलाछाप के क्लीनिक को गर्भपात कराने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। स्थानीय थाने में संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। 27 जून के अंक में अमृत विचार ने ‘निजी अस्पताल की डाक्टर ने गर्भपात को मांगे पांच हजार, वीडियो …

मुरादाबाद/पाकबड़ा, अमृत विचार। पाकबड़ा क्षेत्र के डींगरपुर रोड पर संचालित एक झोलाछाप के क्लीनिक को गर्भपात कराने की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया। स्थानीय थाने में संचालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।

27 जून के अंक में अमृत विचार ने ‘निजी अस्पताल की डाक्टर ने गर्भपात को मांगे पांच हजार, वीडियो वायरल’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजय शर्मा और सीओ हाईवे देश दीपक सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने डींगरपुर पहुंची। टीम ने यहां संचालित आरए अल मदार क्लीनिक पर छापेमारी की। क्लीनिक में रुपये देकर गर्भपात कराने का वीडियो वायरल होने की शिकायत पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी।

इस क्लीनिक की एक डॉक्टर और महिला के बीच गर्भपात कराने को लेकर सौदेबाजी की रविवार को वीडियो वायरल हुई थी। सोमवार को डींगरपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास संचालित आरए अल मदार क्लीनिक पर जब टीम पहुंची तो संचालक झोलाछाप और स्टाफ मौके से भाग गए। यहा महिलाओं का सीजेरियन प्रसव और गर्भपात किया जा रहा थे।

शिकायतों पर ही उठते हैं झोलाछापों के खिलाफ कदम
शहर से देहात तक झोलाछापों की दुकान चल रही है। इन पर कार्रवाई के लिए चिकित्साधिकारियों के कदम शिकायत पर ही उठते हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में जिले में 435 नर्सिंग होम व क्लीनिक पंजीकृत हैं। इसके अलावा शहर की गलियों से मुख्य रास्तों व ग्रामीण क्षेत्र में बिना डिग्री व पंजीकरण के क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई के लिए चिकित्साधिकारी स्वयं से कदम नहीं उठाते। जब तक कि कोई शिकायत न हो। सोमवार को भी जो कार्रवाई हुई वह वीडियो वायरल होने पर शिकायत के बाद ही की गई। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व क्लीनिक पंजीकरण के नोडल डॉ. अजय शर्मा का कहना है कि बिना डिग्री व पंजीकरण के क्लीनिक चलाने वालों पर कार्रवाई होती है।

आपरेशन थियेटर सहित क्लीनिक सील कर दिया गया है। पाकबड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। -डॉ. अजय शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी

क्लीनिक सील करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तहरीर के आधार कार्रवाई की जा रही है। -देशदीपक सिंह, सीओ हाईवे

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर : तीन दिन से गायब बुजुर्ग का नहीं लगा सुराग, चिट्ठी भेजकर मांगी गई एक करोड़ रुपये की फिरौती