बाराबंकी: पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को पीटा, गर्भपात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बाराबंकी: पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को पीटा, गर्भपात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को जमकर पीट दिया। जिससे महिला घायल हो गई। पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है। सतरिख कोतवाली क्षेत्र के शेखवापुर गांव निवासी महिला आरती रावत पडोसी सुखदेव के मकान के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। 

उसी दौरान पडोसी सुखदेव की पत्नी सुखरानी व उसकी पुत्री पूनम के द्वारा पानी भरने से मना करने लगे। जब महिला ने इसका विरोध किया तो इन लोगों ने मिलकर उसको जमकर पीट दिया,और पेट पर लात मार दिया। जिससे उसके पेट में दर्द होने लगा। महिला को निजी चिकित्सालय में इलाज करवाया और गर्भपात होने की भी आशंका जताई है। 

आरोप है कि पति एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था। तब वह रात में छत पर सो रही थी, उसी दौरान सुखदेव के पुत्र उमेश और हरिकेश छत पर आ गए, और लात घुसों से मारने पीटने लगे। जिससे वह घायल हो गई है और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया का कहना है कि शिकायत मिली है,मामले की जांच एसएसआई को दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :जानिए इस गर्मी में कौन सा पानी युक्त भोजन रखेगा आपको हाइड्रेटेड और फिट

ताजा समाचार

UNSC में भारत ने कहा-अफगानिस्तान की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, तालिबान शासन के साथ चर्चा की  
सुहागरात पर दुल्हन की हत्या करके आधे घंटे बैठा रहा दूल्हा, फिर खुद भी दे दी जान! पीएम रिपोर्ट से हुआ यह बड़ा खुलासा
ग्वाटेमाला में सक्रिय ज्वालामुखी से 30 हजार लोगों की जान खतरे में, विस्फोटों के बाद तुरंत घरों को खाली करने का आह्वान
बदायूं जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन की भारी मांग, 300 से अधिक मरीजों को लगाया इंजेक्शन
सॉरी! हम मर रहे हैं क्योंकि... हैदराबाद में पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड, अलग-अलग मिले शव
फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार, ICC के जारी वारंट पर हुई कार्रवाई