मुरादाबाद: शांतिपूर्ण मतदान होने पर पुलिस ने किया नागिन डांस, वीडियो वायरल

मुरादाबाद: शांतिपूर्ण मतदान होने पर पुलिस ने किया नागिन डांस, वीडियो वायरल

मुरादाबाद,अमृत विचार। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मुरादाबाद पुलिस के कटघर थाने का है। इसमें सीओ माइक हाथ में लेकर गाना गा रहे हैं, वहीं कुछ दरोगा और कांस्टेबल नागिन डांस कर रहे हैं। यह सभी पुलिसकर्मी वर्दी में हैं। जश्न में कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो मुरादाबाद पुलिस के कटघर थाने का है। इसमें सीओ माइक हाथ में लेकर गाना गा रहे हैं, वहीं कुछ दरोगा और कांस्टेबल नागिन डांस कर रहे हैं। यह सभी पुलिसकर्मी वर्दी में हैं। जश्न में कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि जिले में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांति पूर्वक संपन्न होने की खुशी में मंगलवार को थाना परिसर में जश्न आयोजित किया गया था। हालांकि वर्दी में पुलिसकर्मियों के नृत्य करने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार की दोपहर में अपलोड हुआ। देखते ही देखते इस वीडियो पर लाइक और रीट्वीट की बाढ़ आ गई। बड़ी संख्या में लोगों ने शेयर भी किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि सीओ कटघर माइक लेकर फिल्मी गीत “बदन पर सितारे लपेटे हुए….” गा रहे हैं।

गीत शुरू होते ही एक दरोगा और तीन कांस्टेबल नागिन डांस शुरू कर देते हैं। दूसरे वीडियो में अन्य दरोगा और कांस्टेबल इसी प्रकार नृत्य करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने ही बनाया है। जिसे बाद में किसी मीडियाकर्मी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है।

लक्ष्य पूरा होने पर जश्न का है चलन
किसी थाने या पुलिस कार्यालय में जश्न का आयोजन कोई नई बात नहीं है। हमेशा कोई बड़ा लक्ष्य हासिल करने के बाद पुलिस अपने स्तर पर बड़ा खाना आयोजित करती है। इसमें नृत्य संगीत भी होता है, हालांकि इसमें वर्दी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कभी वर्दीधारी पुलिसकर्मी नृत्य में हिस्सा नहीं लेते। इस तरह का चलन लगभग सभी जिलों में है और इसमें बड़े अधिकारी भी भाग लेते हैं।

वर्दी में नृत्य पर आपत्ति
सोशल मीडिया पर लोग एक तरफ तो पुलिस के जश्न की सराहना कर रहे हैं, लेकिन साथ ही वर्दी में नृत्य पर आपत्ति भी जता रहे हैं। ट्विटर पर ही एक यूजर ने लिखा है कि जश्न तो ठीक है, लेकिन वर्दी की गरिमा भी जरूरी है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि वर्दी का मजाक बनाया जा रहा है।
मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। इसी खुशी में जश्न का आयोजन किया गया था। इसमें आपत्तिजनक कुछ नहीं है।
—आशुतोष तिवारी, सीओ कटघर

ये भी पढ़ें-

बरेली: रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में हुआ पुरातन छात्रा और अभिभावक सम्मेलन