मुरादाबाद : सात महीने पहले चोरी हुए फोन से आई रुपयों की डिमांड, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत

मुरादाबाद : सात महीने पहले चोरी हुए फोन से आई रुपयों की डिमांड, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत

मुरादाबाद,अमृत विचार। सात महीने पहले चोरी हुए एक मोबाइल फोन से रुपयों की डिमांड आ रही है। जानकारी होने पर धारा का नंगला भोजपुर में रहने वाले फोन मालिक ने एसएसपी से गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि पीड़ित ने उसी समय पुलिस में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। …

मुरादाबाद,अमृत विचार। सात महीने पहले चोरी हुए एक मोबाइल फोन से रुपयों की डिमांड आ रही है। जानकारी होने पर धारा का नंगला भोजपुर में रहने वाले फोन मालिक ने एसएसपी से गुहार लगाई है। आरोप लगाया है कि पीड़ित ने उसी समय पुलिस में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। शिकायत के आधार पर एसएसपी ने साइबर सेल को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

पीड़ित नाजिर हुसैन ने एसएसपी को दिए शिकायत में बताया है कि पिछले दो सितंबर को उसका फोन चोरी हो गया था। इस फोन में उसका वॉट्सऐप और फेसबुक के साथ बैंकिंग ऐप थे। उन्होंने तत्काल पुलिस में तहरीर देते हुए बैंकिंग ऐप और वाट्सऐप को डिसेबल करा दिया था। लेकिन फेसबुक इस फोन पर भी चलता रह गया।

आरोप है कि फोन चुराने वाले व्यक्ति ने फेसबुक के मैसेंजर के जरिए उनके मित्रों और रिश्तेदारों से रुपयों की मांग कर रहा है। कुछ रिश्तेदारों ने आरोपी के यूपीआई पर रकम भेज भी दी है। उधर, साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :शिक्षिका ने जारी किया अनुभव प्रमाणपत्र, 10 बिंदुओं पर जांच करेगी कमेटी

ताजा समाचार

संगमनगरी में हुआ UP बोर्ड के मेधावियों का सम्मान, दिब्यकांत शुक्ल बोले- बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार की जरूरत
अपनी तकदीर के खुद मालिक हैं रोहित शर्मा, अगले साल का कौन जानता है : मार्क बाउचर
आप नेता आतिशी का दावा, बीजेपी ने मालीवाल को ‘ब्लैकमेल’ कर केजरीवाल के खिलाफ साजिश में किया शामिल
भीमताल: अराजक तत्वों ने फूंकी चेकपोस्ट के अंदर रखी स्कूटी
Weather Forecast Kanpur: तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने आंधी और 21 मई तक हीटवेव का अलर्ट किया जारी
सीतापुर: नदी में कूदी किशोरी का बाराबंकी बॉर्डर पर साइफन में फंसा मिला शव, मां ने चाचा, चाची पर लगाया यह गंभीर आरोप