मुरादाबाद : बच्चों पर रखें नजर, वरना करना पड़ेगा लंबा सफर…पढ़ें पूरी खबर

मुरादाबाद,अमृत विचार। बच्चों के प्रति लापरवाह मां-बाप के लिए यह खबर सबक है। बच्चों पर नजर रखने में कोताही करने वाले मां बाप को अवसाद का लंबा सफर करना पड़ सकता है। शहर के कटघर थाना क्षेत्र में होली का मैदान की रहने वाली मधु पत्नी नवीन ने शुक्रवार रात पुलिस को तहरीर दी। महिला …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बच्चों के प्रति लापरवाह मां-बाप के लिए यह खबर सबक है। बच्चों पर नजर रखने में कोताही करने वाले मां बाप को अवसाद का लंबा सफर करना पड़ सकता है। शहर के कटघर थाना क्षेत्र में होली का मैदान की रहने वाली मधु पत्नी नवीन ने शुक्रवार रात पुलिस को तहरीर दी। महिला ने बताया कि उसकी 9 वर्षीय बेटी मानसिक तौर पर कमजोर है। शुक्रवार शाम वह होली का मैदान में खेलने गई थी। देर शाम तक बेटी वापस घर नहीं लौटी। तब परिजनों ने घर के आसपास वह होली का मैदान में देर तक उसकी तलाश की। बच्ची का कोई पता नहीं लगा। परेशान परिजन थाने पहुंचे। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी के आदेश पर टीम गठित कर कटघर पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी। पूरी रात बच्ची का कोई पता नहीं लगा। शनिवार को बिलारी पुलिस ने कटघर थाने से संपर्क साधा। पुलिसकर्मियों ने वहां से बताया कि मुरादाबाद की रहने वाली 9 साल की एक बच्ची उसके हाथ लगी है। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि घर के पास खेलने के दौरान भटक कर वह पीतल नगरी बस अड्डे पर पहुंच गई। वहां बस में सवार होकर बच्ची बिलारी चली आई। संदेह के आधार पर परिचालक ने बच्ची को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पूछताछ से यह बात साफ हो गई कि शुक्रवार देर शाम खेलने के दरमियान घर के पास से लापता बच्ची सकुशल बरामद कर ली गई है। बच्ची के बरामदगी की सूचना कटघर पुलिस ने परिजनों को दी। पुलिस ने बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। वहां काउंसलिंग के बाद बच्ची को उसके मां-बाप के सुपुर्द कर दिया गया। कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि बच्ची सुरक्षित रूप में मां बाप के सुपुर्द कर दी गई है। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि दौर जब अफवाहों का है, तब मां बाप को अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। मां-बाप की जरा सी चूक किसी बड़ी घटना का सबब बन सकती है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मोबाइल चोरी में संदिग्ध सूचना देने पर संदेह के घेरे में कंपाउंडर, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

बरेली: बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल ब्योरे पर रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों से मांगी सहमति, 21 दिन के अंदर मांगा जवाब
बरेली: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 40 लोग थे सवार...बड़ा हादसा टला
कश्मीर में दो जगहों पर आतंकवादी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच और पहलगाम में राजस्थान के दंपती को मारी गोली
बरेली: चौकीदार की पिटाई के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, होमगार्डों को बर्खास्त करने की मांग
औरैया: चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया नर कंकाल, जानिए पूरा मामला
सेक्स स्कैंडल मामला: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट