मुरादाबाद : बंद कमरे में मिला युवक का शव, बदबू आने पर हुई जानकारी

मुरादाबाद,अमृत विचार। बंद मकान के अंदर साइकिल मिस्त्री का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्राधिकारी डॉ. गणेश कुमार गुप्ता और पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मोहल्ला कर्बला में साइकिल मिस्त्री का शव उसी के मकान से सड़ी-गली अवस्था में …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बंद मकान के अंदर साइकिल मिस्त्री का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्राधिकारी डॉ. गणेश कुमार गुप्ता और पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मोहल्ला कर्बला में साइकिल मिस्त्री का शव उसी के मकान से सड़ी-गली अवस्था में मिला । एक पड़ोसी के अनुसार सुबह जब वह नमाज पढ़ने के लिए उधर से निकला तो मकान से दुर्गंध आ रही थी और नाली में खून टपक रहा था। इसकी सूचना उसने अन्य मोहल्लेवासियों को दी। सूचना पाकर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और बराबर वाले मकान के जरिए से मृतक के मकान में पहुंची।

मृतक की पहचान शाकिर पुत्र अब्दुल वहीद उम्र 45 वर्ष निवासी कर्बला के रूप में हुई। उसकी पत्नी काफी दिनों से मायके भोजपुर में थी। घर पर शाकिर अकेला ही था। बाकी परिवार वाले दूसरे मोहल्ले में रहते हैं। बताया गया है कि शाकिर बुधवार से ही लापता था। शाकिर रामलीला ग्राउंड में साइकिल मरम्मत की दुकान चलाता था। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। मृतक के परिवार में पत्नी सलमा तीन लड़कियां मुस्कान, सानिया, सोफिया, लड़के अली वारिस, गुलाम मोहम्मद और फैजी हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और बाकी भाई अपने अपने परिवार के साथ दूसरे मोहल्ले में रहते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ऑडियो वायरल होने पर दुष्कर्म पीड़िता ने की खुदकुशी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस