मुरादाबाद : नगर आयुक्त ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया उद्घाटन, कहा- सभी मिलकर करें कार्य

मुरादाबाद : नगर आयुक्त ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया उद्घाटन, कहा- सभी मिलकर करें कार्य

मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर आयुक्त संजय चौहान ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग के लोग मिलकर बेहतर समन्वय के साथ काम करें। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी और डिप्टी …

मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर आयुक्त संजय चौहान ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग के लोग मिलकर बेहतर समन्वय के साथ काम करें। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी और डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में संचारी रोग नियंत्रण के लिए बनी ठोस कार्ययोजना के अनुसार काम करना है। बीमारी की दशा में मरीजों को बेहतर इलाज दिलाने के लिए तैयार रहना होगा।

रैली निकालकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए किया जागरूक
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जागरूकता रैली निकालकर की गई। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने रैली को हरी झंडी दिखाई। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए सभी मिलकर कार्य करें। जागरूकता रैली में लोगों को पंफलेट बांटकर मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। जगह-जगह पर फागिंग और टैंक से स्प्रे कराया गया। जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। रैली सीएमओ कार्यालय से होते हुए कंपनी बाग तक गई। इसी क्रम में नगर निगम की ओर से भी रैली निकाली गई।

जिला मलेरिया अधिकारी पीएन यादव ने बताया कि 2-30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण और 15-30 अप्रैल तक दस्तक अभियान में संक्रामक बीमारियों पर नियंत्रण के लिए कार्य किया जाएगा। इसके लिए मलेरिया निरीक्षक, फील्ड वर्कर आदि के अलावा आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। इसके साथ ही तेज बुखार आने पर नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच के लिए जरूर जाएं। जिससे डेंगू व मलेरिया का पता चलने पर मरीज को उपचार मिल सके। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद की हवा गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज से भी दूषित, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

ताजा समाचार

Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल
छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराई बाइक, तीन लोगों की मौत