मुरादाबाद : रात्रि चौपाल में खामियों पर बिफरे प्रभारी मंत्री, ड्रेस में न आने पर चिकित्सक को लगाई फटकार
मुरादाबाद/पाकबड़ा/अमृत विचार। जिले के प्रभारी व पधुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह के सामने जब विभागों की कार्यशैली उजागर हुई तो वह बिफर पड़े। रात्रि चौपाल में बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग की लापरवाही तो सामने आई ही सर्किट हाउस में मंत्री के रहने के दौरान ही कुछ देर के लिए …
मुरादाबाद/पाकबड़ा/अमृत विचार। जिले के प्रभारी व पधुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह के सामने जब विभागों की कार्यशैली उजागर हुई तो वह बिफर पड़े। रात्रि चौपाल में बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग की लापरवाही तो सामने आई ही सर्किट हाउस में मंत्री के रहने के दौरान ही कुछ देर के लिए बिजली गुल होने से अंधेरा छा गया। हालांकि इसके पहले बैठक में अधिकारियों ने मंत्री से ऑल इज वेल कहकर खुद को परफेक्ट बताया था।
प्रभारी मंत्री बरेली से शाम को मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होंने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के उपस्थित रहने के दौरान एक जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी जाए। इस पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड पहले ही तारीख बढ़ा चुका है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि है।
मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाली योजनाओं व बिंदुओं पर कतई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस पर अधिकारियों ने सब कुछ सही होने की बात कहकर खुद को परफेक्ट बता दिया। इसके बाद प्रभारी मंत्री मुरादाबाद सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गिंदोड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में जाने से पहले फ्रेश होने के लिए कमरे में चले गए। इसी बीच बिजली गुल होने से सर्किट हाउस में अंधेरा छा गया। चार पांच मिनट तक बिजली गुल होने से अधिकारी सकते में आ गए। हालांकि प्रभारी मंत्री इसके बाद सीधे गिंदोड़ा के लिए निकल गए।
वहां उन्होने रात्रि चौपाल में जन समस्याओं को सुना। जिसके पास लोगों के नाम बुलाने की लिस्ट थी उसमें एक प्रधानाचार्य का नाम पारुल गुप्ता जो कि पुरुष हैं उनके नाम के आगे श्रीमति लिखा होने से बुलाने पर असहज स्थिति आ गई। फिर इसे सुधारा गया। प्रभारी मंत्री के सामने आए पाकबड़ा के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक बिना ड्रेस के थे इस पर उन्होंने चिकित्सक से ड्रेस कोड पूछकर फटकार लगाई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज सरकार बनवाएगी। पशुओं में लंपी सहित अन्य बीमारी तेजी से फैलने की चिंता पर कहा चिंता न करें सबका इलाज उपलब्ध है। गांव में नंगे तार की शिकायत कर गांव वालों ने हादसे की आशंका जताई। इस पर प्रभारी मंत्री ने स्थानीय जेई का ट्रांसफर करने का निर्देश दिया। कहा कि लापरवाही की हद हो रही है। जब प्रभारी मंत्री के सामने यह स्थिति है तो सामान्य रूप में दशा समझी जा सकती है।
वृद्धावस्था पेंशन की शिकायत लेकर आईं रेखा शर्मा के पेंशन रिलीज लिखे होने के बाद भी पैसा न मिलने पर प्रभारी मंत्री ने हैरत जताई। उन्होंने कहा कि पशुपालन को प्रोत्साहित करें। गाय का गोबर दो रुपये प्रति किलो में खरीदेंगे। प्रभारी मंत्री ने समूहों के प्रतिनिधियों को फंड का चेक और विभिन्न योजनाआं के लाभार्थियों को आवास की चाबी दी। इस दौरान जिपं अध्यक्ष शेफाली सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: खाकी हुई दागदार…नशीला पदार्थ पिलाकर इंस्पेक्टर ने किया दुष्कर्म