मुरादाबाद : छात्रों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

मुरादाबाद : छात्रों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान करने का संदेश

मुरादाबाद, विचार।पीएमएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रंगोली और मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. अनुज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। बताया कि 14 फरवरी को सभी को मिलकर मतदान करना है। इसी संकल्पना के साथ सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मतदान की शपथ ली। प्रधानाचार्य मैथ्यू …

मुरादाबाद, विचार।पीएमएस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रंगोली और मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ. अनुज अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। बताया कि 14 फरवरी को सभी को मिलकर मतदान करना है। इसी संकल्पना के साथ सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मतदान की शपथ ली।

प्रधानाचार्य मैथ्यू पी एलेनचेरील ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाएं। इसमें बच्चों ने रंगोली बनाकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया । कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

छात्राओं ने चेहरे और हाथों पर बनाई पेटिंग, कहा- मतदान लोकतंत्र का महापर्व
मुरादाबाद केजीके महाविद्यालय में 9यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूक कार्यक्रम आयोजीत किया। इस अवसर पर कैडेट्स ने अपने चेहरे और हाथों पर पेंटिंग बनाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसमें सबसे ख़ास बात यह है कि पेंटिंग में जो रंग प्रयोग किए, उनको कैडेट्स ने स्वयं ही बनाया था। कैप्टन डॉ. ममता सिंह ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स हमेशा ही लोगों को अपनी गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करता रहा है। प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने मतदाता जागरुकता के लिए किए इस प्रयास को सराहा और कैडेट्स से अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। कमलेश, रोशनी, भावना शर्मा, अंजलि, पूनम, रक्षंदा, प्रियांशी, विधि सागर,रुपा, राखी, मानसी सिंह,ईशा वर्मा, शिवानी राघव, सृष्टि, दीपाली, नीतू आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार