मुरादाबाद: सड़क हादसे में जीजा की मौत, साला गंंभीर

मुरादाबाद: सड़क हादसे में जीजा की मौत, साला गंंभीर

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली से काम करके घर लौट रहे बाइक सवार जीजा-साले को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जीजा की मौत हो गई। जबकि साला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपुर में गढ़ी मिलक थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली से काम करके घर लौट रहे बाइक सवार जीजा-साले को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जीजा की मौत हो गई। जबकि साला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामपुर में गढ़ी मिलक थाना क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी रिफत अली अल्वी (39) पुत्र नीता कोसर अली दिल्ली में मजदूरी करते थे। परिजनों ने बताया कि वह शनिवार को साले बरेली में गीरगंज के मंडलपुर निवासी फरमान के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से घर लौट रहे थे। फरमान भी रिफत के साथ दिल्ली में काम करता था।

घर लौटते समय सुबह छह बजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर में वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। उपचार के दौरान रिफत अली ने सुबह 9 बजे दम तोड़ दिया। फरमान की हालत नाजुक है। रिफत के परिवार में पत्नी नशीम, बेटियां राविया, साजिया, अलिमा व एक बेटा हसनेन है।

परिवार में इकलौता कमाने वाला था रिफत

रिफत परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसकी पत्नी नशीम, बेटा हसनेन 15 साल का है। रिफत की बेटियां राविया 10 साजिया पांच और अलिमा हैं। रिफत के पास न कोई कारोबार है, न जमीन। परिवार की सारी जिम्मेदारी नशीम के कंधों पर आ गई है। अब उसे परिवार को खाने देने के साथ साथ बच्चों को पड़ाने के लिए भी संघर्ष करना है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के बाद ही वापस घर आएंगे