मुरादाबाद : बीएससी का छात्र गायब, परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई

मुरादाबाद : बीएससी का छात्र गायब, परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र से बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र अचानक लापता हो गया। उसका मोबाइल बंद होने से किसी अनहोनी की आशंका में घिरे परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। छजलैट थानाक्षेत्र के गांव बैरमपुर निवासी अनूप किसान हैं। रविवार दोपहर वह अपने परिजनों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र से बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र अचानक लापता हो गया। उसका मोबाइल बंद होने से किसी अनहोनी की आशंका में घिरे परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

छजलैट थानाक्षेत्र के गांव बैरमपुर निवासी अनूप किसान हैं। रविवार दोपहर वह अपने परिजनों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचे और उन्होंने तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। अनूप ने पुलिस को बताया कि उनका 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार महानगर के हिंदू डिग्री कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला में गंगा मंदिर के पास किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करता था।

शनिवार दोपहर 11 बजे से राहुल गायब है। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। इससे परिजन बेहद परेशान हैं। उन्होंने राहुल को हर संभावित स्थान पर तलाश किया, मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। तब पिता ने सिविल लाइंस पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई।

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। साथ ही जहां वह किराये के मकान में रहता था, उसके आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। उधर, छात्र के यूं अचानक लापता होने से उसके परिवार में हड़कंप मचा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: करंट की चपेट में आकर युवक झुलसा

ताजा समाचार