मुरादाबाद : 24 घंटे में 299.90 मिलीमीटर हुई वर्षा, फसलों को हुआ भारी नुकसान

मुरादाबाद : 24 घंटे में 299.90 मिलीमीटर हुई वर्षा, फसलों को हुआ भारी नुकसान

मुरादाबाद,अमृत विचार। मानसून सत्र के आखिर में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं धान सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। जिले में 299.90 मिलीमीटर वर्षा हुई है औसत 74.97 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया। शनिवार सुबह आठ बजे से लेकर रविवार सुबह आठ …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मानसून सत्र के आखिर में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से एक तरफ जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं धान सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। जिले में 299.90 मिलीमीटर वर्षा हुई है औसत 74.97 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया।

शनिवार सुबह आठ बजे से लेकर रविवार सुबह आठ बजे तक बारिश का क्रम जारी है। लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रविवार को मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ तेज और भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि 24 घंटे में औसत वर्षा 74.97 मिलीमीटर दर्ज हुआ है।

सबसे अधिक मुरादाबाद शहर और सदर तहसील क्षेत्र में 100 मिलीमीटर और सबसे कम ठाकुरद्वारा तहसील क्षेत्र में 49.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इससे फसल, गृह, पशु हानि की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को देने और किसी भी आकस्मिकता की सूचना जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कंट्रोल रूम के नंबरों पर दिया जा सकता है। सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को जिलाधिकारी ने अलर्ट कर आपदा की स्थिति में त्वरित रिस्पांस देने और लेखपालों के माध्यम से नुकसान का आंकलन कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : माननीयों ने सड़क-प्याऊ और लाइट लगवाने को खोला खजाना