पुलिस फोर्स को मॉडर्न बनाएगी मोदी सरकार, कैबिनेट ने मंजूर किए 26275 करोड़ रुपये

पुलिस फोर्स को मॉडर्न बनाएगी मोदी सरकार, कैबिनेट ने मंजूर किए 26275 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 26,275 करोड़ रुपये की वित्तीय लागत से 2025-26 तक व्यापक पुलिस आधुनिकीकरण योजना को जारी रखने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि इस योजना में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों तथा माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी व्यय, नयी बटालियानों के गठन, उच्च प्रौद्योगिकी …

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 26,275 करोड़ रुपये की वित्तीय लागत से 2025-26 तक व्यापक पुलिस आधुनिकीकरण योजना को जारी रखने को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि इस योजना में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों तथा माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी व्यय, नयी बटालियानों के गठन, उच्च प्रौद्योगिकी से लैस अपराध प्रयोगशालाओं और अन्य जांच प्रविधियों के विकास का खर्च शामिल है।

एक सरकारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने व्यापक पुलिस बल आधुनिकीकरण (एमपीएफ) योजना को जारी रखने को मंजूरी दी है। यह मंजूरी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिसबलों को आधुनिक बनाने एवं उनके कामकाज में सुधार लाने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहल को आगे ले जाएगी। बयान के मुताबिक इस योजना में वे सभी प्रासंगिक योजनाएं हैं जो 26,275 करोड़ रुपये की कुल केंद्रीय वित्तीय लागत से आधुनिकीरण एवं सुधार में योगदान देंगी।

मंत्रालय का कहना है कि यह व्यवस्था अंदरूनी तथा कानून व्यवस्था तथा पुलिस द्वारा आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने के तहत की गयी है। उसके अंतर्गत देश में ठोस अपराध विज्ञान तंत्र विकसित करने और राज्यों को मादक पदार्थों पर काबू पाने तथा आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए सहायता दी जाएगी।

जम्मू कश्मीर, उग्रवाद प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी व्यय के लिए 18,839 करोड़ रुपये का केंद्रीय व्यय निर्धारित किया गया है। राज्यों को राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए केंद्र 4,846 करोड़ रुपये देगा।

ये भी पढ़े-

अमरिंदर सिंह की बेटी ने जताया भरोसा, कहा-मेरे पिता फिर से जीतेंगे चुनाव

ताजा समाचार

IPL 2025 : हमें कमतर नहीं आंके, टीम में काफी आक्रामकता है...CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आलोचनाओं को किया खारिज 
Kanpur: मोदी तक पहुंची शहर की बंद मिलों की आवाज, सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
Prayagraj News | प्रयागराज में Airforce Chief Engineer की गोली मारकर हत्या.. मचा हड़कंप
शाहजहंपुर: जिला कारागार में जन्मी बच्ची को मिला अनमोल नाम, काटा केक...जिला जज-डीएम और एसपी पहुंचे
Kanpur: व्रत वाली सामग्री में मिलावट पकड़ें, करें कड़ी कार्रवाई... जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
PAK Vs NZ : मार्क चैपमैन का तूफानी शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान को मिली 73 रनों से शिकस्त