मिशन गुजरात: PM Modi ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, काफिला रुकवाकर एंबुलेंस को दिया रास्ता
अहमदाबाद (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की। …
अहमदाबाद (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को गांधीनगर स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोदी ने गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा की। इस यात्रा में उनके साथ जीवन से आए विभिन्न क्षेत्रों के लोग, जिनमें रेलवे परिवार के लोग, महिला उद्यमी और युवा भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद-मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस श्रृंखला की तीसरी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद इसमें सफर भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा, इस ट्रेन के मुकाबले…हवाई जहाज़ में 100 गुना ज़्यादा शोर होता है…मैं ट्रेन में आराम से बातचीत कर रहा था। उन्होंने कहा, विमान के आदी (यात्री) भी…अब यह ट्रेन पसंद करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आज का भारत स्पीड को, गति को, ज़रूरी मानता है, तेज़ विकास की गारंटी मानता है। गति को लेकर ये आग्रह आज गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान में भी दिखता है, नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी में भी दिखता है और हमारे रेलवे की गति को बढ़ाने के अभियान में भी स्पष्ट होता है। शहरों के हमारे गरीब, मिडिल क्लास के साथियों को धुएं वाली बसों से मुक्ति मिले, इसके लिए इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण और संचालन के लिए हमने FAME योजना शुरु की।
पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत अभी तक देश में 7 हज़ार से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को स्वीकृति दी जा चुकी है। अहमदाबाद और मुंबई के बीच शुरु हुई वंदे भारत ट्रेन से देश के दो बड़े शहरों के बीच सफर को आरामदायक भी बनाएगी और दूरी को भी कम करेगी। पुराने शहरों में सुधार और उनके विस्तार पर फोकस के साथ-साथ ऐसे नए शहरों का निर्माण भी किया जा रहा है, जो ग्लोबल बिजनेस डिमांड के अनुसार तैयार हो रहे हैं। गिफ्ट सिटी भी इस प्रकार के प्लग एंड प्ले सुविधाओं वाले शहरों का बहुत उत्तम उदाहरण हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है। बदलते हुए समय, बदलती हुई जरूरतों के साथ अपने शहरों को भी निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है। शहर में Transport का System आधुनिक हो, Seamless कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सपोर्ट करे, ये किया जाना आवश्यक है। आज 21वीं सदी के भारत के लिए, अर्बन कनेक्टिविटी के लिए और आत्मनिर्भर होते भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है।
पीएम ने काफिले को रुकवाकर एंबुलेंस को दिया रास्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गृह राज्य गुजरात में एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। पीएम मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे। मोदी को एक रोड पर एंबुलेंस रुकी नजर आई, उन्होंने तुरंत अपने सुरक्षा कर्मियों को अपना काफिला रोक कर एंबुलेंस को निकलने देने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ देर उनके काफिले के वाहन रुके रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मोदी अहमदाबाद में सभा के बाद गांधीनगर की ओर जा रहे थे।
Prime Minister Shri @narendramodi takes a ride on board Vande Bharat Express at Gandhinagar Railway Station. pic.twitter.com/w4U1E4bb71
— BJP (@BJP4India) September 30, 2022
PM @narendramodi is on board the Vande Bharat Express from Gandhinagar to Ahmedabad. People from different walks of life, including those from the Railways family, women entrepreneurs and youngsters are his co-passengers on this journey. pic.twitter.com/DzwMq5NSXr
— PMO India (@PMOIndia) September 30, 2022
Live: PM Shri @narendramodi flags off & takes a ride on board Vande Bharat Express https://t.co/Z5CICtDMUx
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) September 30, 2022
આવી આવી મેટ્રો આવી રે…જો અમદાવાદી
જિંદગીમાં ઝડપ લાવી રે…….જો અમદાવાદી #GujaratVikasModel pic.twitter.com/E7JGsVSuow— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) September 30, 2022
New & upgraded features of Vande Bharat 2.0!
Let's know more about the unique features of the new Vande Bharat Express to be flagged off from Gandhinagar Capital Railway Station, today. pic.twitter.com/haiSFrThhK
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 30, 2022
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाने के बाद कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की।
Growth for Gujarat & Maharashtra!
Hon'ble PM Shri @narendramodi to flag off the Next-Gen Vande Bharat Express between Gandhinagar & Mumbai from Gandhinagar Capital Railway Station. pic.twitter.com/msQ4v4sGwZ
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 30, 2022
Vande Bharat 2.0: All set to serve the people of Gujarat and Maharashtra
Catch glimpses of the next-gen Vande Bharat Express to be flagged off by Hon’ble PM Shri @narendramodi today from Gandhinagar Capital Railway Station. pic.twitter.com/GWK9Ek1DfG
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 30, 2022
शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री 7,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर पहुंचेंगे। एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में आरती में हिस्सा लेंगे। गुजरात, मोदी का गृह राज्य है और इस साल के अंत तक वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में करीब तीन दशक से शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में कायम रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
A 'Make in India' success story!
The next-gen Vande Bharat Express is equipped with world-class passenger amenities and upgraded safety features, revolutionising travel experience for the passengers.#VandeBharat2#NayeBharatKiRail#GujaratVikasModel pic.twitter.com/gGgnlr7Pd2
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 30, 2022
?LIVE Now?
PM @narendramodi flags off #VandeBharat Express in #Gujarat
Watch on #PIB's?
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b
YouTube: https://t.co/JZq2n2akqLhttps://t.co/ntD3Poxt8k— PIB India (@PIB_India) September 30, 2022
Introducing the next-gen Vande Bharat Express, ready to provide world-class travel experience. pic.twitter.com/n2lZvqfvvW
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 30, 2022
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस से आरामदायक और बेहतरीन रेल यात्रा अनुभव के एक नए युग की शुरुआत होगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे बहुप्रतीक्षित नव निर्मित सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है। अब यह व्यावसायिक रूप (commercial run) से चलने के लिए तैयार है। यह ट्रेन गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों की राजधानियों को जोड़ते हुए गांधीनगर और मुंबई के बीच चलेगी।
इस ट्रेन की विशेषताओं के बारे में बात करते हुए पश्चिम रेलवे जोन के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस कई बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है, जो यात्रियों को यात्रा के अनुभव और उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं जैसे विमान प्रदान करेगी। ठाकुर ने कहा कि ट्रेन में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की परिचालन की गति है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें बैठे यात्रियों को सूचना प्रदान करेगी। दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय और सीट के हैंडल को ब्रेल अक्षरों में भी उपलब्ध कराया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस में कई अपग्रेडेड सुरक्षा उपाय भी शामिल हैं। इन विशेषताओं के बारे में बात करते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट केके ठाकुर ने कहा कि इस ट्रेन में कोच के बाहर चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे दिए गए हैं, जिसमें रियरव्यू कैमरे भी शामिल हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोको पायलट और ट्रेन गार्ड एक दूसरे के साथ-साथ यात्रियों के साथ भी आसानी से बात कर सकते हैं।
नई वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिए रिक्लाइनिंग सीट, स्वचालित फायर सेंसर, सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई सुविधा के साथ ऑन-डिमांड सामग्री, तीन घंटे का बैटरी बैकअप और जीपीएस सिस्टम सहित सुविधाओं में सुधार होगा।
बता दें कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory, ICF) ने अगस्त 2023 तक 75 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें : मोदी का ‘मिशन गुजरात’, बोले- सूरत 4-P का उदाहरण, यही मॉडल इसे विशेष बनाता है