मिर्जापुर: विंध्याचल धाम क्षेत्र में नहीं थम रहा है दर्शनार्थियों के साथ मारपीट की घटनाएं

मिर्जापुर: विंध्याचल धाम क्षेत्र में नहीं थम रहा है दर्शनार्थियों के साथ मारपीट की घटनाएं

मिर्जापुर। देश के विख्यात देवी धामों में शुमार पूर्वांचल के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्याचल धाम में दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को जौनपुर से आए दर्शनार्थियों के साथ हुए दुर्व्यवहार ने एक बार पुनः यहां की व्यवस्था एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए …

मिर्जापुर। देश के विख्यात देवी धामों में शुमार पूर्वांचल के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्याचल धाम में दर्शनार्थियों से दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को जौनपुर से आए दर्शनार्थियों के साथ हुए दुर्व्यवहार ने एक बार पुनः यहां की व्यवस्था एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के बरतर स्थिति वाहन स्टैंड के पास का बताया जा रहा है।

जहां रविवार को जौनपुर से आए दर्शनार्थियों के साथ मारपीट की घटना घटित होना बताया जा रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मारपीट की एक घटना में एक महिला दर्शनार्थी अचेत हो गयी। दुर्व्यवहार एवं मारपीट के शिकार इन दर्शनार्थियों में विनय गुप्ता 28 वर्ष, दीक्षा 23 वर्ष, सावित्री 27 वर्ष, शीला 50, सभी दर्शनार्थी गोला बाजार, केराकत जौनपुर जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।

जो रविवार को सपरिवार विंध्याचल देवी धाम में दर्शन पूजन के लिए आए हुए बताया जा रहा है कि सभी दर्शनार्थी बर्तन स्थित वाहन स्टैंड के समीप लकड़ी लेने गए थे जहां उनके साथ दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम देने के साथ उन्हें बुरी तरह से मारा पीटा भी गया। जिसमें एक महिला जहां अचेत हो गई वहीं अन्य को गंभीर चोटें भी आई हैं।

घटना के बाद मौके पर जहां अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था वहीं कुछ लोग मामले को रफा-दफा करने में भी जुटे रहे हैं। और तालाबों की यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी विंध्याचल देवी धाम में दर्शनार्थियों द्वारा तो कभी पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार की घटनाएं आम हो चली है इस पर सख्ती से कोई नियंत्रण और कार्रवाई न होने के कारण दर्शनार्थियों को यहां आने के बाद जलालत और अपमान सरकार जाना पड़ता है जिससे यहां की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: टूटने से बचे पांच परिवार, एक साथ रहने को हुए राजी