सीतापुर: टूटने से बचे पांच परिवार, एक साथ रहने को हुए राजी

सीतापुर: टूटने से बचे पांच परिवार, एक साथ रहने को हुए राजी

सीतापुर। एएसपी डाक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि टूटने की कंगार पर पहुंच चुके पांच परिवार को फिर साथ रहने के लिए राजी किया गया है। मदभेद दूर कर पांच परिवार फिर से साथ रहने को तैयार हुए। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन में पति-पत्नी से संबंधित …

सीतापुर। एएसपी डाक्टर राजीव दीक्षित ने बताया कि टूटने की कंगार पर पहुंच चुके पांच परिवार को फिर साथ रहने के लिए राजी किया गया है। मदभेद दूर कर पांच परिवार फिर से साथ रहने को तैयार हुए। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन में पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को प्रभारी परिवार परामर्श एवं काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई।

काउंसलिंग के दौरान 05 जोड़े एक साथ रहने को राजी हुए। रेउसा के कुल्हनापुर निवासी अनीता व दिनेश आपसी मदभेद भुला कर एक साथ रहने को तैयार हो गए। इसी तरह मानपुर के वैशनपुरवा निवासी शबाना व उसके पति मोहम्मद उमर, पिसावां इलाके की मालती व रामनरेश, शहर के बटसगंज निवासी सोनी व अमित हरगांव के महादेव गांव निवासी परवीन व तारिक आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को राजी हुए है।

रविवार को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पांच जोड़ों की विदाई कराई गई। काउंसलिंग के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र दारोगा मधु यादव, काउंसलर माण्डवी मिश्रा, नीतू यादव, महिला आरक्षी अमन कौर, विनीता, पूजा, निशा व सुधा आदि मौजूद रहीं।

किसान मंच की मासिक बैठक संपन्न

किसान मंच की मासिक बैठक रविवार को मुंशीगंज स्थित संगठन के कार्यालय पर संपन्न हुई। मासिक बैठक में संगठन विस्तार के लिए देहात क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि तीनों काले कानूनों के साथ पराली के लिए किसानों की मांगों को मानकर सरकार द्वारा पारित अध्यादेशों की वापसी किसानों के संघर्ष की जीत है।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: फर्जी दस्तावेजों पर सेना में भर्ती कराने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार